'उसके आगे कुछ भी नहीं...' धोनी नहीं बल्कि इस विदेशी खिलाड़ी को बेहतर मानते हैं सहवाग, IPL में एक साथ खेल चुके हैं क्रिकेट 1

एमएस धोनी (MS Dhoni): भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की गिनती दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में की जाती है. ऐसा हो भी क्यों न उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को 3 आईसीसी ट्रॉफी में जीत दिलाई है. हालांकि, पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)  का मानना कुछ अलग ही है.

सहवाग ने धोनी से एक विदेशी खिलाड़ी को बेहतर बताया है. यही नहीं इसी दौरान उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) से भी किसी दूसरे खिलाड़ी को बेहतर बताया है लेकिन धोनी से किसी खिलाड़ी को बेहतर बताना ये चौंकाने वाली बात है.

सहवाग ने इस विदेशी खिलाड़ी को बताया MS Dhoni से बेहतर

'उसके आगे कुछ भी नहीं...' धोनी नहीं बल्कि इस विदेशी खिलाड़ी को बेहतर मानते हैं सहवाग, IPL में एक साथ खेल चुके हैं क्रिकेट 2

दरअसल, धोनी (MS Dhoni) का मैदान पर कोई भी जवाब नहीं था और वे अपनी कप्तान के अलावा बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते थे. पूर्व भारतीय कप्तान ने कई मौकों पर शानदार खेल दिखाया है और अपने बल्ले से टीम इंडिया को जीत दिलाई है.

हालाँकि, जब एक इंटरव्यू के दौरान सहवाग से धोनी और साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डी विलियर्स (Ab de Villiers) में से एक को चुनने को कहा गया तो उन्होंने डी विलियर्स को चुना और धोनी से बेहतर बताया. अब उनका ये बयान सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है.

आईपीएल 2025 में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं MS Dhoni

धोनी भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन अभी भी वे आईपीएल में खेलते हुए नजर आते हैं. आईपीएल 2023 में भी उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को चैंपियन बनाया था.

इसके बाद 2024 में उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी और अब ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि चेन्नई की टीम धोनी को रिटेन कर सकती है. ऐसे में अगर ऐसा हुआ तो वे आईपीएल 2025 में भी खेलते हुए दिखाई देंगे.

इस खिलाड़ी को बताया विराट से बेहतर

बता दें कि ये एक रैपिड फायर इंटरव्यू था, जहाँ उनसे कई खिलाड़ियों के बारे में पूछा गया. इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) का भी नाम सामने आया. जब कोहली का नाम आया तो उन्होंने विराट को बेहतर बताया.

हालाँकि, जब ये सवाल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बनाम विराट कोहली हुआ तो सहवाग ने रोहित को चुना. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने रोहित को सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बताया है और इस मामले में उन्होंने कोहली को भी नहीं रखा है.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ भारत है सतर्क, पहले टेस्ट के लिए धाकड़ प्लेइंग-11 का ऐलान, गार्डन में घूमने वाले 4 प्लेयर्स को जगह