Pakistan Cricket Team: जब से पहलगाम में आतंकी हमला हुआ है तब से पाकिस्तान में डर का माहौल देखने को मिल रहा है, क्योंकि भारत पहले भी एक बार सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे चुका है। हालांकि इस बार सिर्फ पाकिस्तान के अवाम में नहीं बल्कि पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में भी डर का माहौल देखने को मिल रहा है, क्योंकि पाकिस्तान सुपर लीग से जुड़े भारतीय क्रू मेंबर्स वापस भारत आ रहे हैं।
वापस भारत आ रहे हैं भारतीय क्रू मेंबर्स
दरअसल, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच काफी ज्यादा तनाव बढ़ गया है। इंडियन गवर्नमेंट ने पाकिस्तान के खिलाफ कई ठोस कदम उठाए हैं और इसके बाद से दोनों मुल्कों के बीच क्रिकेट के संबंध में भी खटास पड़ते दिख रहा है।
हाल ही में पीटीआई ने एक रिपोर्ट दी है, जिसके मुताबिक पाकिस्तान सरकार ने पीएसएल ब्रॉडकास्ट से जुड़े भारतीय क्रू मेंबर्स को वापस भारत भेजना शुरू कर दिया है। इससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड काफी अधिक डर गया है, क्योंकि भारतीय ब्रॉडकास्टर्स की वजह से पीएसएल को काफी ज्यादा फैन फॉलोविंग मिल रही थी। लेकिन अब उनके ना होने से इसे काफी नुकसान होने वाला है।
Now #Pakistan Govt is sending back Indian crew members involved in #PSL broadcast as per emerging reports. The @TheRealPCB is afraid that no one is watching #PSL due to poor quality of local talent and cricket and now with Indian broadcasters gone, can they afford competent…
— Kushan Sarkar (@kushansarkar) April 24, 2025
इस वजह से होगा नुकसान
मालूम हो कि पाकिस्तान के क्रू मेंबर्स भारतीय क्रू मेंबर्स जितने कुशल और प्रोफेशनल नहीं हैं, जिससे पाकिस्तान सुपर लीग 2025 की ब्रॉडकास्ट क्वालिटी गिरनी तय है और जैसे ही इसकी क्वालिटी गिरेगी। इसके दर्शकों की संख्या में गिरावट होना शुरू हो जाएगा। वैसे भी इसे उस तरह का सपोर्ट नहीं मिल पा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि फैनकोड ने पीएसएल पर बैन लगा दिया है।
फैनकोड ने लगाया पीएसएल पर बैन
बताते चलें कि स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म फैनकोड ने पीएसएल पर बैन लगा दिया है। अब तक पीएसएल की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड पर हो रही थी। मगर पहलगाम में हुए इस भयावह हमले के बाद इसने इस टूर्नामेंट से मुँह फेर लिया है।
🚨 NO PSL BROADCAST IN INDIA 🚨
Fancode will stop streaming PSL 2025 from today after the incident in Pahalgam. ❌ pic.twitter.com/Sjr66vaXmW
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 24, 2025