Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

पहले टेस्ट में जीत के बावजूद भारत ने बदली बॉर्डर-गावस्कर की टीम, रोहित-शमी को जोड़ा, ये 2 खिलाड़ी बेवजह बाहर

Team India
Team India

इन दिनों टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया के दरमियान टेस्ट सीरीज खेली जा रही है और इस सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ के मैदान में खेले गए मुकाबले में 295 रनों से शानदार जीत हासिल की है। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड के मैदान में खेला जाएगा और इस मुकाबले की खास बात यह है कि, यह मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा।

लेकिन इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया (Team India) में बड़े बदलाव के संकेत दिखाई दे रहे हैं और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम के कई खिलाड़ियों की वापसी कराई जा सकती है। टीम इंडिया के सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही उत्सुक नजर आ रहे हैं।

Team India में हो सकती है 2 खिलाड़ियों की वापसी

rohit sharma test

बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया था उसमें रोहित शर्मा को बतौर कप्तान मौका दिया गया था। लेकिन सीरीज के पहले मुकाबले में ये निजी कारणों की वजह से स्क्वाड का हिस्सा नहीं बन पाए थे। मगर अब ये टीम के साथ दोबारा जुड़ चुके हैं और ट्रेनिंग कर रहे हैं। इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंजरी से उबर चुके हैं और ऐसे में मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें सीधे स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।

ये 2 खिलाड़ी हो सकते हैं टीम इंडिया से बाहर

टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज शुभमन गिल जब फिंगर इंजरी का शिकार हुए थे तो उनकी जगह पर देवदत्त पाडिक्कल को स्क्वाड में शामिल किया गया था। लेकिन अब कहा जा रहा है कि, इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, मैनेजमेंट के द्वारा प्रसिद्ध कृष्णा को आगामी मैचों के लिए स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के शेष मैचों के लिए संभावित 18 सदस्यीय टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।

इसे भी पढ़ें –इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान, 35 साल से ज्यादा उम्र के खिलाड़ियों के ऊपर मेहरबान हुई BCCI

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!