Rajasthan Royals: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में होने वाले 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी ने हाल ही में अजीत अगरकर की अगुवाई में 18 सदस्यीय दल का चयन किया है. इंग्लैंड दौरे के लिए चुने गए 18 सदस्यीय टीम दल में शुभमन गिल को टीम के कप्तान के तौर पर चुना गया है.
इंग्लैंड दौरे (England Tour) के लिए चुने गए 18 सदस्यीय दल में उप-कप्तानी की जिम्मेदारी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मिली है. वहीं इसी बीच सेलेक्शन कमेटी ने इंग्लैंड दौरे के लिए टीम स्क्वॉड में बड़े बदलाव करते हुए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के स्टार बैटर को कमबैक करने का मौका दिया है.
विंडीज टीम में हुई शिमरोन हेटमायर की एंट्री
विंडीज क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में आयरलैंड और इंग्लैंड के दौरे के लिए शाई होप (Shai Hope) की अगुवाई में टीम स्क्वॉड का चयन किया है. आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए चुने गए टीम स्क्वॉड में शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) को शामिल नहीं किया था लेकिन अब जब विंडीज के टीम स्क्वॉड में शामिल कुछ खिलाड़ी आईपीएल (IPL) में अपनी फ्रेंचाइजी के साथ खेलते हुए व्यस्त है तो ऐसे में बोर्ड ने शिमरोन हेटमायर को टीम स्क्वॉड में शामिल किया.
Romario Shepherd and Sherfane Rutherford will be fully available to RCB and Gujarat Titans for the remainder of IPL.
John Campbell will replace Sherfane Rutherford for ODIs in Ireland while Shimron Hetmyer for the England series. Jediah Blades will replace Romario Shepherd.— Gufran (@Thegufrankhan) May 15, 2025
यह भी पढ़े: इस वजह से मोहम्मद शमी को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में नहीं मिली जगह, यही हैं उनके बाहर होने की असली वजह
आईपीएल में RR के लिए खेलते है शिमरोन हेटमायर
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के एडिशन में शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व कर रहे है. शिमरोन हेटमायर ने आईपीएल 2025 के एडिशन में खेले 14 मुकाबले में 21.73 की औसत और 145 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 239 रन बनाए थे. इस दौरान शिमरोन हेटमायर के बल्ले से केवल 1 ही 50+ स्कोर निकला है.
आयरलैंड दौरे के लिए विंडीज की टीम स्क्वॉड
शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, केसी कैटी, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्डे, जस्टिन ग्रीव्स, अमीर जांगू, अलज़ारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, इविन लुईस, गुडकेश मोटी, शिमरोन हेटमायर और जैन एस