Indian Cricket Team
Indian Cricket Team

Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त शोहरत की बुलंदियों पर है और क्रिकेट के हर एक प्रारूप में भारतीय क्रिकेट टीम लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। भारतीय क्रिकेट टीम के इस प्रदर्शन की खास वजह क्रिकेट बोर्ड का शानदार नियंत्रण भी है। जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम का कोई भी आईपीएल के अलावा खिलाड़ी किसी भी फ्रेंचाइजी लीग में हिस्सा नहीं ले पाता है।

कुछ लोगों का मानना है कि, भारतीय क्रिकेट बोर्ड के द्वारा पहले ही खिलाड़ियों को इतना पैसा दे दिया जाता है कि उन्हें दुनिया की किसी भी लीग में खेलने की कोई जरूरत नहीं पड़ती है। लेकिन एक दौर वह भी था जब भारतीय क्रिकेट अपने बुरे वक्त से गुजर रहा था।

Advertisment
Advertisment

Indian Cricket Team के इतिहास का सबसे काला दिन

IND vs SL
IND vs SL

वह साल था 1996 और टूर्नामेंट था आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप, इस टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबले भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका के दरमियान कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया था। इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने इतना प्रदर्शन किया था कि उसे देखकर स्टेडियम में मौजूद भारतीय समर्थक अपना आपा खो बैठे। टीम के खराब प्रदर्शन को देखने के बाद गुसाई भारतीय समर्थकों ने मैदान में आगजनी कर दी। क्रिकेट मैदान में हुए इस घटनाक्रम को भारतीय क्रिकेट का सबसे मनहूस दिन भी कहा जाता है।

मैच में श्रीलंका को घोषित किया गया था विजेता

जब भारतीय समर्थकों ने मैदान में भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन को देखने के बाद आग लगा दिया तो उसके बाद मैच रेफरी ने श्रीलंका क्रिकेट टीम को बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर विजेता घोषित कर दिया। इस प्रकार श्रीलंकाई टीम क्रिकेट वर्ल्ड कप 1996 के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई। फाइनल मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह से हराकर अपना पहला खिताब अपने नाम कर लिया। हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि, सेमीफाइनल मुकाबले के लिए कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने मैच फिक्सिंग की थी।

कुछ इस प्रकार रहा मैच का हाल

अगर बात करें साल 1996 में ईडन गार्डन के मैदान में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले की तो इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए।

252 रनों के लक्ष्य को देखने के बाद यही लग रहा था कि, भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) आसानी के साथ इस लक्ष्य को अपने नाम कर सकती है। लेकिन एक-एक करके भारतीय क्रिकेट टीम के सभी बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह आउट होते चले गए और दर्शकों द्वारा मैच को रोके जाने तक टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर मैच 120 रन बनाए। इसके बाद मैच रेफरी ने श्रीलंका क्रिकेट टीम को मैच का विजेता घोषित कर दिया।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – ब्रेकिंग: एक महीने बाद ही भारतीय हेड कोच की बोर्ड के सचिव ने की छुट्टी, अब ये विदेशी बनेगा टीम का नया मुख्य COACH

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...