Gautam Gambhir and Morne Morkel: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर बीते कुछ समय से लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। कुछ समय पहले वह ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज में मिली हार को लेकर चर्चा में थे और अब वह टीम इंडिया के बोलिंग कोच मोर्ने मोर्केल के साथ विवाद की वजह चर्चाओं में आ गए हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर दोनों के बीच विवाद की वजह क्या है और बोर्ड क्या फैसला ले सकती है।
गौतम गंभीर और मोर्ने मोर्केल के बीच हुआ विवाद
दरअसल, गौतम गंभीर ने हेड कोच बनने के बाद मोर्ने मोर्केल को बतौर बोलिंग कोच अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल करवाया था। लेकिन अब खबर आ रही है कि दोनों के बीच अनुशासन को लेकर विवाद हो गया है। रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मोर्ने मोर्केल कई बार प्रैक्टिस सेशन में लेट पहुंचे थे, जिसके चलते गंभीर ने उनको सबके सामने डांट भी लगाई थी और अब इसी वजह से दोनों के बीच विवाद हो गया।
लेट आने को लेकर हुआ बवाल
रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान मोर्ने मोर्केल कई बार निजी काम के चलते प्रैक्टिस सेशन में देर से पहुंचे, जोकि गौतम गंभीर को बिल्कुल पसंद नहीं आया। इसके चलते उन्होंने मोर्केल को फटकार भी लगाई। रिपोर्ट्स के मुताबिक गंभीर अनुशासन को लेकर काफी सख्त हैं और वह किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं करते।
बोर्ड ले सकती है बड़ा फैसला
ऐसे में अगर अब दोनों खिलाड़ी इस विवाद को भुलाकर टीम के हित में काम नहीं करेंगे तो भारत को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। खबरों के अनुसार ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज हारने के वजह से बीसीसीआई काफी नाराज है और वह कोच पर भी नजर रख रही है। कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इनकी कोचिंग में भारत का प्रदर्शन सही नहीं रहा तो बोर्ड कोचिंग स्टाफ में बदलाव कर सकती है।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का हुआ ऐलान, रोहित कप्तान तो बुमराह को नहीं मिली जगह