भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस समय आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जाइंट्स की कप्तानी कर रहे हैं और बतौर कप्तान ये बेहद ही औसत दर्जे का प्रदर्शन कर रहे हैं। ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम 3 मुकाबलों में 2 में हार चुकी है और इसी वजह से अब इन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है।
इस मुकाबले में मिली हार के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को ट्रोल तो किया ही जा रहा है और इसके साथ ही अब टीम मैनेजमेंट भी इनसे खुश नहीं है। मैच के बाद एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है और इस वीडियो में यह दिखाई दे रहा है कि, टीम के कप्तान पंत और मालिक संजीव गोएंका के बीच संबंध बेहतर नहीं हैं।
Rishabh Pant-गोएंका के बीच हुई लड़ाई

भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम का हिस्सा हैं और इस टीम को इनकी कप्तानी में दूसरी हार मिल चुकी है। मैच समाप्त होने के बाद जब सभी खिलाड़ी एक दूसरे से मुलाकात कर रहे थे तो इस दौरान ऋषभ पंत और संजीव गोएंका को एक दूसरे से दूर देखा गया। कहा जा रहा है कि, इन दोनों के बीच रिश्ते बेहतर नहीं हैं और इसी वजह से दोनों के बीच दूरियाँ बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, संजीव गोएंका क्रिकेट को लेकर बेहद ही सीरियस हैं और ये टीम को हारते हुए नहीं देखना चाहते हैं।
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 1, 2025
मैच समाप्त होने के आधे घंटे के बाद दोनों ही लोगों के बीच मुलाकात हुई और इस दौरान संजीव गोएंका को गुस्से में देखा गया। इस दौरान ऋषभ पंत मायूस के साथ खड़े हुए थे और अपने मालिक की बातों का जवाब नहीं दे रहे थे।
Pressure mounts, expectations soar, and reactions tell a story. Sanjiv Goenka’s intense chat with Rishabh Pant after LSG’s loss has fans talking! Déjà vu from last season? #LSGvPBKS #PBKSvsLSG #Rishabhpant #Pant #goenka pic.twitter.com/SrsIwbA5zs
— CricFreak69 (@Twi_Swastideep) April 1, 2025
इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल
लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने इस मुकाबले में 10 ओवरों में 7 विकेटों के नुकसान पर 171 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मुकाबले को अपने नाम कर लिया। पंजाब किंग्स की टीम के नाम अब टूर्नामेंट में 2 मुकाबलों में 2 जीत हो गई है और ये टीम अब अंकतालिका के दूसरे स्थान पर काबिज हो गई है।
इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6..34.95 करोड़ी खिलाड़ियों के आगे बेदम हुई LSG, अपने ही गढ़ में अदब से हारे नवाब, PBKS की 8 विकेट से शानदार जीत