BCCI: भारतीय क्रिकेट टीम बीते कई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर लगातार कब्ज़ा करते आ रही थी। टीम इंडिया ने साल 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया से अंतिम टेस्ट सीरीज हारी थी। तब से भारत का लगातार डोमिनेन्स देखने को मिल रहा था। इस दौरान इंडिया ने दो बार ऑस्ट्रेलिया में भी टेस्ट सीरीज जीता था। हालांकि अब उसे करीब 10 सालों के बाद हार का सामना करना पड़ा है। इस हार की वजह से टीम में बवाल मच गया है और इसी कड़ी में अब बीसीसीआई कई बड़े फैसले लेने जा रही है। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है।
10 सालों के बाद भारत की मिली हार
दरअसल, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम को 10 सालों के बाद ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। इंडियन टीम को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 से हार मिली है और इस हार की वजह खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन व डिसिप्लिन में नहीं रहना माना जा रहा है। इसको लेकर बीसीसीआई ने रिव्यू मीटिंग की है और इस मीटिंग के बाद कई ठोस कदम उठाए जाने की बात कही जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद हुई रिव्यू मीटिंग
रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज हारने के बाद बीसीसीआई ने रिव्यू मीटिंग की है और इस मीटिंग में कई सारे फैसले लिए गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार हालिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किसी खिलाड़ी की पत्नी ने टीम की और कई अन्य चीजों की वीडियो बनाकर अपने यूट्यूब पर पोस्ट कर दी है, जिससे मैनेजमेन्ट खुश नहीं है। इसी के चलते अब वह विदेशी दौरों पर खिलाड़ियों के साथ उनकी पत्नियों के रहने के समय को सीमित कर सकता है।
पत्नियों के साथ अधिक समय पर नहीं रह सकते हैं खिलाड़ी
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अब अगर कोई दौरा 45 दिन का है तो खिलाड़ी केवल 14 दिन ही पत्नी के साथ रह सकते हैं। वहीं अगर दौरे का समय 45 दिन से कम समय है तब खिलाड़ियों की पत्नियां सिर्फ एक सप्ताह ही साथ रह सकती हैं। इसके साथ ही खिलाड़ियों को लेकर कई अन्य रूल्स लागू किए जाने की बात कही जा रही है। ऐसे में देखने होगा कि बोर्ड के सी फैसले से खिलाड़ियों पर क्या असर होगा।
यह भी पढ़ें: साल 2025 में चमकेगी इस घातक गेंदबाज की किस्मत, 160+ की स्पीड से फेंकता गेंद, बन सकता बुमराह का रिप्लेसमेंट