Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL 2025 के बीच मचा भूचाल, इन दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग

IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन का रोमांच अपने खुमार पर पहुंच गया है. वहीं दूसरी तरफ आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बीच में क्रिकेट बोर्ड ने दो दिग्गजों को बैन करने की मांग कर दी है. अगर आप भी आईपीएल (IPL) के बीच सीजन में मचे बवाल के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को देख सकते है.

IPL के बीच दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग

IPL 2025

आईपीएल 2025 के सीजन में आज (21 अप्रैल) को कोलकाता नाईट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच में ईडन गार्डन के मैदान पर खेला जाएगा. ईडन गार्डन के मैदान पर होने वाले इस मुकाबले से पहले क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल (CAB) BCCI को चिट्ठी लिखकर मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले और साइमन डूल को कोलकाता के मैदान पर एंट्री न देने की मांग की है.

इस कारण से CAB कर रहा है बैन करने की मांग

हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) और साइमन डूल (Simon Doull) की बात करें तो उन्होंने ईडन गार्डन के मैदान पर मौजूद पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी पर सवाल उठाए थे. जिसके बाद बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) ने दोनों दिग्गजों के खिलाफ एक्शन लेते हुए बीसीसीआई (BCCI) से उन दोनों दिग्गजों को बैन करने की मांग की है.

साइमन डूल की बात करें तो उन्होंने क्रिकबज में बात करते हुए कहा कि

‘अगर क्यूरेटर होम टीम की बात नहीं सुन रहे है और जब फ्रेंचाइजी स्टेडियम को फीस दे रही है तो बोर्ड को फ्रेंचाइजी की बात सुननी चाहिए और उसके अनुरूप पिच तैयार करनी चाहिए’

वहीं दूसरी तरफ हर्षा भोगले ने भी कहा था कि

‘अगर वे घर पर खेल रहे हैं, तो उन्हें ऐसी पिच मिलनी चाहिए जो उनके टीम के अनुकूल हो. मैंने हाल ही में KKR के गेंदबाजों के क्यूरेटर का कुछ बयान देखा. अगर मैं KKR फ्रेंचाइजी में होता तो मैं भी नाखुश होता. मतलब, हर टीम को अपने घरेलू मैदान पर कुछ फायदा मिलना चाहिए. इससे टूर्नामेंट और भी ज्यादा रोमांचक हो जाएगा.’

यह भी पढ़े: टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में इस खिलाड़ी का सबसे पहले होता नाम, लेकिन IPL में पिला रहा सिर्फ पानी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!