IPL: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन की शुरुआत हो गई है. सीजन में अब तक 4 मुकाबले खेले जा चूके है. इन चार मुकाबले के बाद आईपीएल 2025 के सीजन का रोमांच हर क्रिकेट समर्थक के दिमाग में बढ़ रहा है लेकिन जैसे ही आईपीएल 2025 का खुमार हर खेल प्रेमी के दिल और दिमाग में बढ़ रहा था.
उसी दौरान खेल जगत से एक ऐसी कॉन्ट्रोवर्सी निकलकर सामने आई है. जिसके अनुसार वो खिलाड़ी पिछले 8 साल से अपनी भाभी के साथ फिजिकल संबंध बना रहा था. अगर आप भी जानना चाहते है कि वो दिग्गज खिलाड़ी कौन है? जिसके यह काले कारनामे सबके सामने आए है? तो आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना चाहिए.
दुनिया के सामने आए रायन गिग्स के काले कारनामे
फुटबॉल जगत में एक बड़े दिग्गज खिलाड़ी के रूप में प्रसिद्ध रायन गिग्स (Ryan Giggs) जो इंटरनेशनल लेवल वेल्स और क्लब लेवल पर मैनचेस्ट यूनाइटेड (Manchester United) का प्रतिनिधित्व करते है. उनको लेकर खबर आ रही है कि गिग्स अपने भाई रोड्री की पत्नी नताशा के साथ आठ साल तक अफेयर में थे. नताशा, जिनके रोड्री के साथ दो बच्चे हैं, उन्होंने गिग्स के साथ उनकी शादी से पहले और बाद में भी बरक़रार रखा. यह मामला जब तक दोनों के बीच में चलता रहा जब यह चीज सार्वजानिक नहीं हो गई.
कुछ ऐसे शुरू हुआ था दिग्गज खिलाड़ी का अफेयर
गिग्स और नताशा की मुलाकात मैनचेस्टर के एक नाइटक्लब में हुई थी. उस रात नताशा ने गिग्स के साथ समय बिताया था. जबकि उस समय गिग्स की गर्लफ्रेंड स्टेसी गर्भवती थीं और घर पर ही थीं लेकिन उसके बावजूद नताशा ने दो महीने बाद रोड्री को डेट करना शुरू कर दिया था.
खेल जगत में मचा हड़कंप
जैसे ही खेल जगत में यह कंट्रोवर्सी सामने आई है. उसके बाद से खेल जगत में मौजूद खेल प्रेमी के बीच में यह खबर आग की तरह फैल रही है. जिस कारण से अब ऐसा लग रहा है कि यह खबर अब आने वाले दिनों में नया रूप भी ले सकती है.
यह भी पढ़े: एशिया कप 2025 में ईशान किशन की सरप्राइज एंट्री! टीम इंडिया के इस बल्लेबाज को करेंगे रिप्लेस