IPL Ban News: इंडियन प्रीमियर लीग का सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) अब तक काफी ज्यादा रोमांचक रहा है। इसमें एक से बढ़कर एक बेहतरीन मुकाबले देखने को मिल रहे हैं।
आईपीएल 2025 (IPL 2025) अब तक काफी ज्यादा अनएक्सपेक्टेड रहा है। इस सीजन को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि अचानक अब आईपीएल पर बैन लगा दिया गया है और इस बैन की वजह से क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है। तो आइए जानते
हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और किस वजह से आईपीएल पर लगाया गया है।
इस वजह से लगा IPL पर बैन

बता दें कि हाल ही में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में एक आतंकी हमला हुआ था। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिसके दो दिन बाद ही पाकिस्तान सुपर लीग के प्रसारण पर इंडिया में बैन लगा दिया गया था। इसी कड़ी में अब पाकिस्तान ने आईपीएल (IPL) पर बैन लगा दिया है। यानी पाकिस्तान में आईपीएल का कोई भी मैच स्ट्रीम नहीं होगा।
टैपमैड ने लगाया बैन
पाकिस्तान में इंडियन सुपर लीग के स्ट्रीमिंग का ऑफिशियल पार्टनर टैपमैड है और टैपमैड ने 3 मई को आईपीएल (IPL) के प्रसारण को रोकने की घोषणा कर दी है। हालांकि आईपीएल के पाकिस्तान में बैन होने से इंडिया को नहीं बल्कि पाकिस्तान को ही नुकसान होने वाला है, क्योंकि इससे कहीं न कहीं वो पाकिस्तानी फैन इसे नहीं देख सकेंगे, जो आईपीएल के काफी बड़े दीवाने हैं।
यह भी पढ़ें: SRH vs DC Match Prediction In Hindi: इस टीम को मिलेगी एकतरफा जीत, पहली इनिंग का स्कोर बनेगा 220 रन से ज्यादा
सबसे पहले फैनकोड ने लगाया था बैन
मालूम हो कि पहलगाम हमले के दो दिन बाद ही फैनकोड ने पाकिस्तान सुपर लीग के इंडिया में प्रसारण पर बैन लगा दिया था और इसी के जवाब में अब करीब डेढ़ हफ्ते बाद पाकिस्तान ने आईपीएल पर बैन लगाने का फैसला किया है। अभी इस बात की कोई भी जानकारी नहीं है कि यह बैन कब तक रहेगा। लेकिन इतना जरूर तय है कि दोनों देशों की ओर से अभी कई अन्य ठोस कदम उठाए जाएंगे।
नहीं होगा भारत-पाकिस्तान मैच
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कुछ समय बाद ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) को एक लेटर लिखकर मांग की थी कि आने वाले किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में इन दोनों टीमों को एक ग्रुप में न रखा जाए, क्योंकि भारत अब इसके साथ कोई भी मैच नहीं खेलना चाहता है।
इसके अलावा कुछ खबरें आ रही हैं कि भारत अब पाकिस्तान के साथ एशिया कप में भी नहीं खेलेगा। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर इन सब चीजों की पुष्टि नहीं हो जाती, कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
यह भी पढ़ें: SRH vs DC Match Prediction In Hindi: इस टीम को मिलेगी एकतरफा जीत, पहली इनिंग का स्कोर बनेगा 220 रन से ज्यादा