Hardik Pandya
Hardik Pandya

टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में भारतीय स्क्वाड का हिस्सा हैं। हार्दिक एक लंबे ब्रेक के बाद भारतीय टीम में आए हैं और इन्होंने आखिरी मर्तबा श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था और इस सीरीज में इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था।

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को टीम मैन कहा जाता है और कहा जाता है कि, ये टीम के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। ये सभी के साथ अपने संबंध अच्छा बनाकर रखते हैं, लेकिन हालिया खबरों ने हार्दिक के समर्थकों को मायूस कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम के कोच के साथ इनकी बहस हुई है।

Advertisment
Advertisment

Hardik Pandya ने की कोच के साथ लड़ाई

Hardik Pandya

टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के बारे में यह खबर आई है कि, कोच मॉर्ने मोर्कल के साथ इनकी बाहर हुई है। दरअसल बात है कि, हार्दिक पंड्या के बारे में यह खबर आई कि, ये ग्वालियर के मैदान में अभ्यास कर रहे थे और इस दौरान जब कोच मॉर्ने मोर्कल ने इनके बॉलिंग रनर-अप और रिलीज पॉइंट के बारे में बताया तो दोनों के दरमियान कुछ बहस बाजी देखने को मिली थी। कुछ लोगों का मानना है कि, हार्दिक को कोच की बात हर एक स्थिति में माननी चाहिए।

बाहर हो सकते हैं Hardik Pandya

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के बारे में यह खबर आ रही है कि, अगर ये मैनेजमेंट की बातों को संजीदगी से नहीं लेते हैं तो इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगर हार्दिक पंड्या की फिटनेस और ट्रेनिंग में किसी भी प्रकार की कमीं दिखाई देती है तो फिर टीम मैनेजमेंट इन्हें पहले मैच से ड्रॉप करते हुए दिखाई दे सकती है।

Advertisment
Advertisment

बेहद ही शानदार रहा है Hardik Pandya का करियर

अगर बात करें टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 102 मैचों की 79 पारियों में 26.71 की औसत और 141.28 की स्ट्राइक रेट से 1523 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 4 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 91 मैचों में 25.63 की औसत और 8.17 की इकॉनमी रेट से 86 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6… घरेलू टीम मुंबई के लिए खेलते हुए पृथ्वी शॉ ने रणजी में रच दिया इतिहास, 379 रन की पारी खेल आलोचकों को दिया जवाब

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...