KKR: कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के लिए आईपीएल का अठारवां सीजन निराशजनक रहा है। टीम अभी तक इस सीजन में अपनी छाप नहीं छोड़ पा रही है। लेकिन टीम कल के मैच में पूरे पलटवार वाले मूड में नजर आ रही थी।
भले ही KKR ने कल मैच जीत लिया हो लेकिन फिर भी केकेआर से मतभेद कीखबर आ रही है। आईपीएल के बीच केकेआर में बवाल मच गया है। टीम के हेड कोच ने सरेआम
एक टीम डिनर के बीच एक खिलाड़ी की क्लास लगा दी है।
KKR में मचा बवाल

KKR ने कल के मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से मात देकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया है। टीम अब वापसी की राह पर आती नजरआ रही है लेकिन इसी बीच केकेआर के बीच कुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है। रिपोर्ट यह है कि टीम के कोच चंद्रकांत पंडित और एक विदेशी खिलाड़ी के बीच झड़प हो गई।
दरअसल बात ऐसी थी कि केकेआर का एक विदेशी खिलाड़ी दूसीर टीम के एक खिलाड़ी के साथ डिनर करना चाहता था जोकि उसके ही देश का है। यानी दोनो साथ में अपनी टीम के लिए नेशनल खेलते हैं। इस बात पर चंद्रकांत पंडित नाराज हो गए और उन्होंने खिलाड़ी की खड़े-खड़े क्लास लगा दी।
इन खिलाड़ियों पर लगा रहे 500 रूपये का जुर्माना
बता दें चंद्रकांत पंडित टीम में एकता बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने टीम की एकता बनाए रखने के लिए टीम में एक अजब-गजब नियम भी बनाया है। दरअसल रिपोर्ट्स है कि चंद्रकांत ने टीम डिनर पर देरी से आने वाले खिलाड़ियों पर 500 रूपये का जर्माना तय किया है। ऐसा इसलिए ताकि पूरी टीम एक साथ डिनर कर सके। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स और सूत्रों का कहना है कि केकेआर के खिलाड़ी चंद्रकांत पंडित के मैनेजमेंट से खुश नहीं है।
केकेआर को महसूस हो रही कमी
केकेआर के लिए यह सीजन बेहद खराब जा रहा है। टीम अपने पुराने अंदाज में नजर नहीं आ रही है, टीम के खराब फॉर्म के बाद अब केकेआर को अपने पुराने कोच गौतम गंभीर की कमी खल रही है। पिछले साल गंभीर की कोचिंग में टीम चैंपियन बनी थी लेकिन उसके बाद वह टीम इंडिया के हेड कोच बन गए हैं जिसके बाद चंद्रकांत पंडित ने पूरी कमान संभाली है। कई खिलाड़ियों को भी गंभीर की कमी महसूस हो रही है।
एक बार हर्षित राणा ने कहा, ‘हमारा सपोर्टिंग स्टाफ पिछली बार की तरह ही है। अभिषेक नायर भी वापस आ गए हैं। चंदू सर, ब्रावो सभी बेहतरीन हैं, लेकिन कुछ तो कमी है। हर्षित का सीथा इशारा गौतम गंभीर की ओर था। उन्होंने आगे कहा कि मैं किसी और के बारे में बात नहीं कर रहा हूं. आपको पता ही है कि गंभीर का क्या औरा है, किस तरह से वो टीम को साथ लेकर चलते हैं। मैं बस उसी की बात कर रहा हूं।’
यह भी पढ़ें: Rajasthan Royals को तगड़ा झटका, Mumbai Indians के खिलाफ नहीं खेलेगा ये सुपरस्टार खिलाड़ी