Team India

Team India: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच 2 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ खेला गया है। जिसमें भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से मात दी।

भले ही टीम इंडिया (Team India) ने मैच जीत लिया हो लेकिन उसके बाद भी भारतीय ड्रेसिंग रूम में मातम पसरा रहा। मैच के बाद कुछ ऐसा हुआ जिससे सबकी आखें नम थी। इतना ही नहीं बल्कि कप्ता रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की भी आंखे इस मौके पर नम थी।

Team India के ड्रेसिंग रूम में पसरा मातम

Team India

टीम इंडिया (Team India) न्यूजीलैंड को हराकर ग्रुप ए की प्वाइंट्स टेबल में सबसे ऊपर विराजमान हो गई है। लेकिन उसके साथ ही टीम के सदस्य के लिए बुरी खबर ने भी दस्तख दी है।

दरअसल टीम के मैनेजर आर देवराज की मां का अचानक देहांत हो गया। जिसके बाद वह आनन फानन में भारत के लिए रवाना हुए। मां के निधन की खबर मिलते ही वह तुरंत ही हैदराबाद के लिए रवाना हो गए।

कब होगी टीम इंडिया में वापसी

बता दें देवराज केवल टीम इंडिया के मैनेजर ही नहीं हैं बल्कि वह हैदराबाद क्रिकेट संघ (HCA) के सचिव भी हैं। लेकिन स्वदेश वापसी के बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी कब होगी इसका अंदाजा किसी को नहीं है, अभी इसपर कोई अपडेट नहीं है। अभी तो यह भी साफ नहीं है कि वह दोबारा टीम के मैनेजर की भूमिका निभाएंगे या नहीं।

एक बार फिर से आमने-सामने होंगी IND vs AUS

एक बार फिर से भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम एक महत्वपूर्ण मैच में आमने-सामने हैं। इस मैच में भारत को काफी सावधानी के साथ खेलना होगा। कई बार ऐसा हुआ है जब भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मात दी है। दोनों टीमें 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल मैच में आपस में भिड़ी थी जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर कसंजा करते हुए टीम को फाइनल में मात दी।

इतना ही नहीं इससे पहले 2015 चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइल में भी भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत हुई थी उस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने ही बाजी मारी थी। 2003 वर्ल्ड कप फाइनल में भी यही कहानी दोहाई थी। उस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत के हाथ से वर्ल्ड की ट्रॉफी छिनी थी। अब दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला देखना दिलचस्प होगा।

यह भी पढ़ें: इतिहास के काले पन्ने में दर्ज हुआ 3 मार्च, लाहौर में क्रिकेट टीम पर आतंकी हमला