Kanpur Test: टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND VS BAN) के बीच में हुए कानपुर टेस्ट (Kanpur Test) मैच में कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम ने 7 विकेट से मुकाबला जीतकर सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के समाप्त होने के बाद भारतीय क्रिकेट जगत में मातम पसर गया है. ऐसा इसलिए हुआ है 28 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी की अचानक से सीढ़ियों से गिरकर मौत हो गई है. जिसके बाद पूरा भारतीय क्रिकेट जगत मातम में है.
भारतीय खिलाड़ी आसिफ हुसैन की हुई मौत
बंगाल क्रिकेट में उभरते हुए युवा स्टार खिलाड़ी आसिफ हुसैन (Asif Hussain) की मात्र 28 वर्ष की उम्र में अकाल मृत्यु हो गई है. इस खबर के बाहर आने के बाद बंगला क्रिकेट समेत पूरे ही खेल जगत में मातम पसर गया है. आसिफ हुसैन (Asif Hussain) की मौत सोमवार रात को हुई. यह अजीब है कि इस भारतीय खिलाड़ी की मौत न तो पिच पर न ही क्रिकेट फील्ड पर बल्कि घर में सीढ़ियों से गिरने से हुई है.
Asif shall always remain in our thoughts as we pray for the bereaved family.
Team Bengal Pro T20 League extends deepest condolences to the family. May his soul Rest In Peace with eternal love. #AsifHUssain #BengalProT20League #BCCI #Captain #GandhiJayanti2024 #SBD2024 pic.twitter.com/G2iUt00zp5
— anand jha (@anandjha999936) October 2, 2024
कौन थे आसिफ हुसैन?
आसिफ हुसैन (Asif Hussain) की बात करें तो बंगाल के क्लब क्रिकेट जगत में वो एक जाना-पहचाना नाम थे. वह काफी अच्छा क्रिकेट खेलते थे। उन्होंने के इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि वो सीनियर बंगाल टीम का हिस्सा बनना चाहते है.
उन्होंने अपनी योग्यता को साबित करने के लिए बंगाल में हाल ही में आयोजित हुए बंगाल प्रो T20 लीग (Bengal Pro T20 League) के एक मैच में 99 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस साल की शुरुआत में ही उन्होंने क्लब क्रिकेट की पहली डिवीजन में स्पोर्टिंग यूनियन के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था.
शोक में डूबा पूरा क्रिकेट जगत
आसिफ (Asif Hussain) के अकाल मृत्यु से उनके परिवार में गहरा शोक है. उनके माता-पिता समेत परिवार के अन्य लोगों का रो रोकर बुरा हाल है। साथी खिलाड़ियों समेत क्रिकेट जगत के अन्य लोगों ने उनके प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उनके टीम के साथियों खिलाड़ियों का कहना है कि आसिफ एक स्टार खिलाड़ी थे जिनकी कमी उनकी टीम को हमेशा खलती रहेगी.