Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

श्रीलंका ODI सीरीज से पहले क्रिकेट जगत में पसरा मतम, 39 खिलाड़ियों का निधन, भारतीय फैंस सहित गम में डूबे रोहित-कोहली

श्रीलंका ODI सीरीज से पहले क्रिकेट जगत में पसरा मतम, 39 खिलाड़ियों का निधन, भारतीय फैंस सहित गम में डूबे रोहित-कोहली 1

ODI: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 2 अगस्त से 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है और ओडीआई (ODI) सीरीज में टीम की कप्तानी भी रोहित शर्मा ही करेंगे।

श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज भी खेली गई थी। जिसमें भारत ने श्रीलंका को 3-0 से हराया था। वहीं, वनडे सीरीज से पहले ही क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। क्योंकि, बुधवार को एक भारतीय दिग्गज खिलाड़ी का निधन हो गया। वहीं, आज हम आपको बताएंगे कि, अबतक इस साल कितने खिलाड़ियों की मौत हो चुकी है।

इस दिग्गज खिलाड़ी का हुआ निधन

श्रीलंका ODI सीरीज से पहले क्रिकेट जगत में पसरा मतम, 39 खिलाड़ियों का निधन, भारतीय फैंस सहित गम में डूबे रोहित-कोहली 2

बता दें कि, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से ठीक पहले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अंशुमन गायकवाड़ का 31 जुलाई को निधन हो गया है। जिसके चलते टीम इंडिया में शोक की लहर दौड़ गई होगी। अंशुमन गायकवाड़ काफी लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे और उनका निधन देर रात बुधवार को हुआ।

अभी हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अंशुमन को ईलाज के लिए 1 करोड़ रुपए भी दिए थे। लेकिन ब्लड कैंसर के चलते आखिरकार अंशुमन गायकवाड़ का निधन हो गया। अंशुमन की मौत से टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी बड़ा झटका लगा होगा।

इन 39 खिलाड़ियों का साल 2024 में हो चुका है निधन

अंशुमन गायकवाड़, परसाना एन, दम्मिका निरोशन, ख़ालिद इबादुल्ला, व्याट, ए.ई, एल्डन्स, एच, नायडू विजय के, डकवर्थ, एफसी, डेविड जॉनसन, विवियन बी, बेकर, जो, लोवेल, पीए, सुब्बा रो आर, अंडरवुड डीएल, क्लार्क जे.जे, अलबास्टर, जे.सी, अरुआ के, मोयस, जेआर, मरे सांसद, हैमर आर.पी.पी, शहरयार खान, बर्नस्टीन आरई, सईद अहमद, हॉब्स आरएनएस, ब्रोड्रिक पी.डी, फ़र्नले, सी.डी, बेहरेंट जे.डी, जॉर्ज एस, होयसला के, प्रॉक्टर एमजे, ओडेड्रा आर ,गायकवाड डी.के, ब्राउन मेगावाट, बूथ के.आर, मैकमोहन जेटी, अली ज़िया, पडगेट, देव, रॉबिन्स आरवीसी, ट्रिप, जीएम।

साल 2024 की आखिरी ODI सीरीज

बता दें कि, श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे सीरीज टीम इंडिया की इस साल की आखिरी वनडे सीरीज है। क्योंकि, इस वनडे सीरीज के बाद अगला एकदिवसीय सीरीज साल 2025 में इंग्लैंड के साथ खेलना है। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेला जाएगा।

Also Read: अर्जुन तेंदुलकर की ख्वाहिश पूरी, तो श्रीलंका T20I खेलने वाले 5 खिलाड़ियों की छुट्टी, बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!