Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

क्रिकेट जगत में मचा बवाल, भारतीय कप्तान पर टूटा दुखों का पहाड़, गंभीर आरोपों पर कोर्ट ने सुनाया फैसला

BCCI

Indian Captain : हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वो देश के लिए खेले और खूब नाम कमाया. बोर्ड भी ऐसे खिलाड़ियों को खूब सम्मान देती है. अक्सर देश के लिए बेहतरीन खेलने वाले खिलाड़ी के लिए बोर्ड उनके सम्मान ने स्टेडियम में स्टैंड बनवाती है. ये सब सम्मान मिलने के बाद अगर किसी खिलाड़ी से ये सब छीन ली जाए तब उसे गहरा दुख पहुंचता है. अब ऐसा दुख एक खिलाड़ी पर पहुंचा है. ये खिलाड़ी कभी टीम इंडिया का बेहद खास हुआ करता था, लेकिन अब इस खिलाड़ी का नामोनिशान मिटाने के लिए तैयार हो गया है बोर्ड.

पूर्व कप्तान से छीना गया सम्मान

BCCI

सम्मान मिलने के बाद जब उसे छीन लिया जाए तो ये दुख  किसी के लिए भी बड़ा होता है. ऐसा ही हुआ है टीम इंडिया के पूर्व कप्तान के साथ. हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की. अजहरुद्दीन ने कई बड़े मुकाबलों में टीम इंडिया का नेतृत्व किया है. उनके सम्मान में स्टेडियम में उनके नाम का स्टैंड भी है जो कि अमूमन होता है. वहीं अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान से ये सम्मान छीना जा रहा है.

 

ये है इसकी बड़ी वजह

दरअसल खबरों के मुताबिक हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने इस बात का निर्देश दिया है कि उप्पल स्टेडियम में नॉर्थ पवेलियन स्टैंड का नाम जो कि पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम पर है उसे हटा दिया जाए. इसके साथ ही HCA ने ये भी निर्देश जारी किया है कि कोई भी मुकाबले की टिकट अब उनके नाम से प्रिंट नहीं होगी. हालांकि इसके पीछे की कोई खास वजह सामने नहीं आई है. बता दें, कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन पर पहले कई तरह के आरोप लगते आए हैं. उनपर करप्शन के भी कई आरोप लगे हैं. बता दें वो राजनीति में काफी सक्रिय हैं और अभी कांग्रेस पार्टी के सक्रिय सदस्य हैं. उन्होंने लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था.

ये भी पढ़ें: सभी 10 टीमों के ये 1-1 दिग्गज और बड़े खिलाड़ी अपनी IPL टीम पर बने गए हैं बोझ, अगले सीजन होंगे रिलीज

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!