Asia Cup: एशिया कप (Asia Cup) का आगाज अब हो चुका है। आज ग्रुप बी की टीम अफगानिस्तान और हांगकांग रात के 8 बजे भिड़ने वाली हैं। इसके बाद टीम इंडिया भी अपने जंग का आरंभ करेगा। भारत को कल सबसे पहले यूएई के साथ खेलना है, जोकि दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में संपन्न होगा। लेकिन इसी बीच एक रिपोट आ रही है, जिसमें यह कहा जा रहा है कि इस टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया के उपकप्तान में बदलाव हो सकता है। उम्मीद जताई जताई जा रही है कि एशिया कप के बाद टी20 और वनडे दोनो ही टीम के उपकप्तान में परिवर्तन हो सकता है।
Asia Cup के बाद शुभमन गिल नहीं होंगे टीम के उपकप्तान
कल से एशिया कप (Asia Cup) में भारत अपने जंग का आरंभ करेगा। टीम को 3 ग्रुप स्टेज मुकाबले खेलने हैं। टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 28 सितंबर को खेला जा सकता है। लेकिन इसके बाद भारतीय टीम में एक बड़ा परिवर्तन हो सकता है। दरअसल कुछ विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि टूर्नामेंट के बाद बीसीसीआई शुभमन गिल को तीनों प्रारूप का कप्तान बनाने की तैयारी में है। ऐसा इसलिए क्योंकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कभी भी अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं वहीं फॉर्म में न होने के कारण सूर्यकुमार यादव को भी हटाया जा सकता है।
वह पहले ही टेस्ट टीम के कप्तान हैं अब बोर्ड इन्हें टी20 और वनडे का भी कप्तान बना सकती है। बोर्ड गिल को भविष्य में भारतीय टीम के सभी प्रारूपों का नेता देखती है। जिस कारण गिल टीम को उपकप्तानी पद से हटाया जा सकता है। अब सवाल यह है कि यदि गिल उपकप्तान नहीं होंगे तो बीसीसीआई टी20 और वनडे टीम का उपकप्तान किसे बनाएगी।
ये खिलाड़ी बन सकता है वनडे टीम का उपकप्तान
बीसीसीआई अगर शुभमन गिल को वनडे टीम का कप्तान बनाती है तो उनकी कप्तानी में श्रेयस अय्यर को उपकप्तानी सौंपी जा सकती है। ज्ञात हो कि गिल के साथ अय्यर भी वनडे की कप्तानी रेस में दूसरे नंबर पर थे। तो यदि वह कप्तान नहीं बनते हैं तो बोर्ड अय्यर को उपकप्तान का प्रस्ताव दे सकती है। बोर्ड को उनसे बेहतरीन उपकप्तान नहीं मिल सकता। अय्यर न केवल एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं बल्कि वह एक बेहतरीन नेता भी हैं जोकि गिल की गैरमौजूदगी में टीम का नेतृत्व बखूबी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Team India में Sanju Samson के साथ हो रहा भेदभाव, खुलेआम किये गए इग्नोर, वीडियो देख आपकी भी आँखें हो जाएगी नम
अक्षर को मिल सकती है टी20 की उपकप्तानी
अब टी20 प्रारूप की बात की जाए तो टी20 में बीसीसीआई ऑलराउंडर अक्षर पटेल को उपकप्तान बना सकती है, क्योंकि इससे पहले भी अक्षर ने टीम की उपकप्तानी की है। उन्होंने जनवरी-फरवरी में हुए इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत का उपकप्तान बनाया गया था। बोर्ड को टी20 में अक्षर से बेहतर विकल्प मिलना मुश्किल है। हालांकि हार्दिक भी इस रेस में हैं लेकिन वह अपनी इंजरीज के कारण यह अवसर गंवा सकते हैं।
FAQs
मौजूदा समय में टीम इंडिया के सफेद गेंद का उपकप्तान कौन है?
वर्तमान नें भारत के वनडे टीम का कप्तान कौन है?
यह भी पढ़ें: UAE के खिलाफ स्ट्रांग नहीं बल्कि इस कमजोर प्लेइंग-XI के साथ उतर रही टीम इंडिया, पाकिस्तान के खिलाफ बचाकर रखी ताकत