CSK: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन लिमिट से ज्यादा खराब रहा है। इस आईपीएल सीजन सीएसके (CSK) 1 के बाद 1 मैचों में लगातार हार रही है। आईपीएल 2025 में इस टीम ने अब तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें से इसे सिर्फ दो मैच जीत मिली और बाकि के आठ में हार का सामना करना पड़ा है।
इन हार में आर अश्विन (R Ashwin) और मथीशा
पथिराना (Matheesha Pathirana) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का भी योगदान रहा है। इसी वजह से कोच साहब ने कहा है कि आईपीएल 2026 से पहले चेन्नई की टीम काफी बड़े-बड़े बदलाव कर सकती है और इन बदलावों के तहत इन दोनों को भी रिलीज किया जा सकता है। तो आइए जानते हैं आखिर सारा मामला है।
CSK के कोच ने कही यह बात

पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने आईपीएल 2025 में रविचंद्रन अश्विन और मथीशा पथिराना के खराब प्रदर्शन को देखते हुए अनुमान लगाया है कि चेन्नई की टीम आईपीएल 2026 में होने जा रहे मिनी ऑक्शन से पहले अपने पर्स को बढ़ाने के लिए इन दोनों ही खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है, क्योंकि दोनों खिलाड़ी अपने प्राइस टैग को इस सीजन जस्टिफाई नहीं कर सके हैं।
संजय बांगर ने अश्विन और पथिराना को लेकर कही यह बात
जिओ स्टार पर आर अश्विन और मथीशा पथिराना को लेकर बात करते हुए संजय बांगर ने कहा चेन्नई अश्विन और पथिराना को रिटेन करेगी या नहीं यह बहुत बड़ा सवाल है वह इन्हें रखना चाहते हैं या फिर उनके लिए कोई रिप्लेसमेंट ढूंढना चाहते हैं।
ज्ञात हो कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के दौरान रविचंद्रन अश्विन को 9.75 करोड़ रुपये की भारी बोली लगाकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। वहीं इस टीम ने मथीशा पथिराना को आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले ही 13 करोड़ रुपये में रिटेन कर लिया था।
कुछ ऐसा रहा है अश्विन और पथिराना का प्रदर्शन
युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना अब तक आठ मैचों में सिर्फ और सिर्फ 9 विकेट ले सके हैं। इस दौरान उन्होंने 10 से भी ऊपर की इकोनॉमी से रन खर्चे हैं। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 28 रन देकर दो विकेट रहा है। वहीं आर अश्विन ने इस सीजन अब तक 7 मैचों में महज 5 बल्लेबाजों का शिकार किया है। अश्विन का इकोनामी 9.29 का रहा है। अश्विन का बेस्ट बोलिंग फिगर 48 रन देखकर दो विकेट है।
यानी कुल मिलाकर दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी निराश करने वाला है और यही वजह है कि दोनों को रिलीज किए जाने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। हालांकि सिर्फ इन्हीं दो को नहीं बल्कि आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम कई अन्य खिलाड़ियों को भी रिलीज कर सकती है, क्योंकि इस आईपीएल सीजन इस टीम के कई खिलाड़ी पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं।
आईपीएल 2025 में कुछ ऐसी है चेन्नई की टीम
एमएस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, आर. अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद, विजय शंकर, सैम कुरेन, शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा, गुरजापनीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ।
यह भी पढ़ें:IPL 2025 POINTS TABLE: हार के बावजूद SRH के पास मौका, अब इस समीकरण से प्लेऑफ में जाएगी पैट कमिंस की टीम