Team India: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल 9 मार्च को होने जा रहा है। 9 मार्च को भारत और न्यूज़ीलैंड की टीमें दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खिताबी जंग के लिए मैदान पर उतरेंगी। अगर इंडियन टीम इस मैच को जीत जाती है तो सभी फैंस काफी खुश होंगे। हालांकि इसके बावजूद टीम इंडिया (Team India) के खेमें में तनावपूर्ण माहौल देखने को मिलेगा, क्योंकि इस समय एक पद के लिए दो उम्मीदवार सामने आ रहे हैं।
Team India के खेमें में दिखेगी तनाव की स्थिति
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ख़त्म होने के साथ ही रोहित शर्मा कप्तान पद से हट सकते हैं और उनके बाद टीम इंडिया (Team India) का अगला वनडे कप्तान कौन होगा इस बार को लेकर ड्रेसिंग रूम में मतभेद हो सकता है। चूंकि ख़बरें आ रही हैं कि इस समय भारत का अगला वनडे कप्तान बनने की रेस में शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या दोनों शामिल हैं। इस वजह से तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है।
गिल और पांड्या में से होगा एक का चयन
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार हेड कोच गौतम गंभीर और कुछ अन्य सदस्य हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया (Team India) का अगला वनडे कप्तान बनाना चाहते हैं। वहीं चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और कुछ अन्य सदस्य शुभमन गिल के सपोर्ट में खड़े हैं।
ऐसे में जिस भी खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी जाएगी दूसरे खिलाड़ी के सपोर्ट में खड़े लोग नाराज हो जाएंगे। इससे खिलाड़ियों के बीच तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो जाएगी। हालांकि कोई भी भारतीय फैन ऐसा होता नहीं देखना चाहेगा कोई भी यही चाहेगा कि बीसीसीआई जिसे भी कप्तानी सौंपे वो अपना बेस्ट दे और टीम को आने वाले समय में चैंपियन बनाए।
कुछ ऐसा है गिल और पांड्या का कप्तानी रिकॉर्ड
अगर हम शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या के कप्तानी रिकॉर्ड की बात करें तो इस समय हार्दिक के पास काफी अधिक अनुभव है। हार्दिक ने अब तक भारत को कुल 19 मैचों में लीड किया है। इस दौरान इंडिया को 12 में जीत और 6 में हार मिली है। वहीं इस बीच एक मैच टाई रहा है। इसके विपरीत गिल ने सिर्फ 5 मैचों में कप्तानी की है और इन 5 मैचों में उन्हें 4 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले से विराट कोहली बाहर! रोहित अब इस खिलाड़ी को देंगे डेब्यू का मौका