आईपीएल 2025 (IPL 2025): आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन के पहले सभी टीमों ने अपने रिटेन किये गए खिलाड़ियों का नाम जारी कर दिया है. जिसके बाद कई बड़े खिलाड़ी अपने फ्रैंचाइज़ी से सहमत नहीं हुए है जिसकी वजह से उन्होंने अपना नाम ऑक्शन में डाला है.
इस आईपीएल ऑक्शन में कई बड़े भारतीय सुपरस्टार खिलाड़ियों के साथ साथ बड़े विदेशी खिलाडी भी शामिल है. लेकिन इस ऑक्शन में एक नाम ऐसा भी है जिसने अभी तक ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है और वो सिर्फ 13 साल का है लेकिन फिर भी उसके पीछे सभी फ्रैंचाइज़ी पैसा लुटाने के लिए तैयार है.
IPL 2025 में वैभव सूर्यवंशी को मिल सकती है अच्छी रकम
दरअसल इस खिलाड़ी का नाम वैभव सूर्यवंशी है. वैभव बिहार की तरफ से क्रिकेट खेलते है और उनकी उम्र महज 13 साल है लेकिन उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्होंने अपना नाम ऑक्शन में डाला था जो शार्ट लिस्ट भी कर दिया गया है. जिसका मतलब फ्रैंचाइज़ी उनको लेने में रूचि दिखा रही है. इसलिए उनका नाम ऑक्शन में डाला गया है. इस ऑक्शन में शामिल सभी खिलाड़ियों में वैभव सबसे युवा खिलाड़ी है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने भी वैभव को लेने में दिखाई दिलचस्पी
मीडिया ख़बरों की माने, तो भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी वैभव के खेल से काफी ज्यादा प्रभावित हुए थे जिसके बाद ये बताया जा रहा था कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम उनको खरीदने में दिलचस्पी दिखा सकती है. बता दें, कि वैभव ने हाल में ही कुछ आईपीएल फ्रैंचाइज़ी के लिए ट्रायल दिए थे जिसमें चेन्नई की टीम भी शामिल थी.
मुंबई और हैदराबाद भी वैभव को लेने में इच्छुक
यहीं नहीं वैभव को लेने के लिए मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद में भी जंग देखने को मिल सकती है. वैभव ने अपने खेल से सबको प्रभावित किया है जिसकी वजह से उनके नाम पर कई फ्रैंचाइज़ी बोली लगा सकती है. आपको बता दें, कि आईपीएल ऑक्शन इस बार 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जद्दा में होगा.