टीम इंडिया (Team India): भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में अभी तक 3 मैच खेले जा चुके है जिसमें दोनों टीमों को 1–1 मैच में अभी जीत मिली है, जबकि 1 मैच ड्रॉ हुआ है।
दोनों टीमों के खिलाड़ियों के लिए इस सीरीज के आखिरी दो मैच काफी अहम होने वाले है। इस सीरीज के बाद कई खिलाड़ियों के कैरियर खत्म हो सकते है, इसमें सिर्फ भारतीय खिलाड़ी ही शामिल नहीं है बल्कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है।
ये सभी खिलाड़ी सिडनी में होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट के बाद संन्यास ले सकते है। तो चलिए जानते हैं कि कौन है वो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जो इस बॉर्डर गावस्कर के बाद संन्यास ले सकते है।
खराब फॉर्म और उम्र हो सकती है संन्यास की वजह
उस्मान ख्वाजा– उस्मान ख्वाजा पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे है और उनके सिलेक्शन पर भी ऑस्ट्रेलिया में लोग लगातार सवाल पूछ रहे है। आपको बता दें, कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ सीरीज के अंतिम दो मैचों के लिए टीम का ऐलान किया था जिसमें नए खिलाड़ी नैथन मैक्स्विनी को टीम से ड्रॉप कर दिया गया था जिसके बाद से उस्मान ख्वाजा को लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
क्योंकि ख्वाजा पिछले 1 साल से लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे है लेकिन उसके बावजूद उनको ड्रॉप नहीं किया गया हैं उन्हें इस सीरीज के आखिरी दो टेट मैच दिए जाएंगे जिसके बाद एशेज में ऑस्ट्रेलियाई टीम नए ओपनरों के साथ उतर सकती है जिसकी वजह से ख्वाजा को संन्यास लेना पड़ सकता है।
नाथन लियोन– नाथन लियोन का भी प्रदर्शन लगातार गिरता जा रहा है और उसमें उनकी उम्र भी एक बहुत बड़ा कारण है। लियोन का प्रदर्शन भी पिछले कुछ समय में खराब रहा है और वो विकेट लेने के लिए संघर्ष कर रहे है जिसकी वजह से वो इस सीरीज के बाद संन्यास ले सकते है।
मिचेल स्टार्क– मिचेल स्टार्क भी उम्र के उस पड़ाव पर है जहां से उनका करियर बहुत लंबा नहीं बचा है। और उनकी परफॉर्मेंस भी अच्छी नहीं हो रही है और एशेज के लिए टीम मैनेजमेंट नए तेज गेंदबाजों को मौका देना चाहती है जिसकी वजह से वो संन्यास ले सकते है।