सिडनी टेस्ट: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का 5वां टेस्ट मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा। सिडनी टेस्ट मैच सीरीज का आखिरी मुकाबला है। जिसके चलते इस मुकाबले के बाद हमें कुछ बड़े फैसले देखने को मिल सकते हैं।
रविचंद्रन अश्विन ने सीरीज के बीच ही संन्यास का फैसला कर सभी को चकित कर दिया था। जबकि अब ऐसा माना जा रहा है कि, सिडनी टेस्ट मैच के बाद 1-2 नहीं बल्कि कुल 4 खिलाड़ी संन्यास का फैसला ले सकते हैं और उन सभी खिलाड़ी का आखिरी मुकाबला सिडनी हो सकता है।
रोहित शर्मा का नाम है सबसे पहले!
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए पिछले कुछ महीने कप्तान और बतौर बल्लेबाज अच्छे नहीं रहे हैं। जिसके चलते अब मीडिया रिपोर्ट्स में खबर आ रही हैं कि, रोहित शर्मा अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला सिडनी के मैदान पर खेल सकते हैं। क्योंकि, खराब फॉर्म से झूझ रहे रोहित अब टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। जिसके चलते संन्यास की लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम सबसे पहले आ रहा है।
कोहली भी हैं संन्यास के कगार पर
बता दें कि, भारतीय टीम के महान बल्लेबाज विराट कोहली भी बेहद ही खराब फॉर्म से गुजर रहें हैं। जिसके चलते अब ऐसा माना जा रहा है कि, कोहली भी सिडनी टेस्ट मैच के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी में कोहली ने शतक लगाया था। उसके अलावा उनके बल्ले से कोई अच्छी पारी नहीं आई है। जबकि न्यूजीलैंड और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में भी उनके बल्ले से रन नहीं निकले थे।
स्मिथ और जडेजा का भी नाम आ रहा है सामने
बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के बाद ऐसा माना जा रहा है कि, ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। क्योंकि, स्मिथ अब करीब 36 साल के हो चुकें हैं और उनकी फिटनेस भी अब कुछ खास नहीं रहती है। जिसके चलते सिडनी टेस्ट मैच के बाद स्मिथ भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। वहीं, इसके अलावा टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।