Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) के संस्करण की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है. 19 फरवरी से शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के संस्करण में भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ अपना मुकाबला 23 फरवरी को दुबई के मैदान पर खेलेगी.
दुबई के मैदान पर होने वाले इंडिया- पाकिस्तान (IND VS PAK) के मुकाबले का दोनों देशों के क्रिकेट समर्थक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है. ऐसे में रिपोर्ट्स आ रही है कि अब क्रिकेट समर्थकों को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के दौरान भारत- पाकिस्तान के 1 नहीं बल्कि 2 मुकाबले देखने को मिल सकता है.
23 फरवरी को इंडिया- पाकिस्तान के बीच होगा मुकाबला
इंडिया और पाकिस्तान (IND VS PAK) के बीच में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के संस्करण में 23 फरवरी को दोनों टीमों का दूसरा ग्रुप स्टेज का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दुबई के मैदान पर होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया और पाकिस्तान (IND VS PAK) की टीम लगभग 2 साल बाद इस स्टेडियम में खेलते हुए नजर आएगी. ऐसे में इस मुकाबले का इंतेज़ार दोनों देशो के क्रिकेट समर्थक बेसब्री से करते हुए नज़र आ रहे है.
Aa Gya Ni Billo ohi Temmmm …..
23 Feb 2:30 PM Dubai .. IND vs PAK
Champions Trophy pic.twitter.com/LsY3fOnYLO
— Rajesh Beniwal (@BeniwalRajesh1) February 7, 2025
IND VS PAK के बीच में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान हो सकता है एक और मुकाबला
अगर आप क्रिकेट समर्थकों को यह लग रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के दौरान टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच में महज 1 मुकाबला ही देखने को मिलेगा तो शायद आप गलत है क्योंकि अगर टीम इंडिया और पाकिस्तान (IND VS PAK) की टीम टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह बना लेती है तो दोनों देश एक बार फिर दुबई के मैदान पर 9 मार्च को एक- दूसरे के सामने फाइनल मुकाबले में खेलते हुए नज़र आ सकती है.
Team India’s Champions Trophy schedule is here! Mark your calendars for thrilling clashes against 🇧🇩 Bangladesh (Feb 19), 🇵🇰 Pakistan (Feb 23), and 🇳🇿 New Zealand (March 2) in Dubai. 🔥 pic.twitter.com/GHDOzrSxVa
— cricmore (@imcricmore) January 9, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का शेड्यूल:
20 फरवरी: इंडिया और बांग्लादेश, दुबई, दोपहर 2:30 बजे
23 फरवरी : इंडिया और पाकिस्तान, दुबई, दोपहर 2:30 बजे
02 मार्च : इंडिया और न्यूजीलैंड, दुबई, दोपहर 2:30 बजे