टीम इंडिया के प्लेयर्स का धमाल आईपीएल 2025 में देखने को मिल रहा है। सभी खिलाड़ी अलग अलग फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं और अपना बेस्ट दे रहे हैं। आईपीएल खत्म होने के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड (England)का दौरा करना है जहां भारत और इंग्लैंड(England) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
ऐसी संभावना है कि आईपीएल खत्म होते ही बीसीसीआई खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दें। वहीं ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि इंग्लैंड (England)दौरे पर भारत की टीम में एक साथ तीन विकेटकीपर को शामिल किया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं कैसी हो सकती है इंग्लैंड(England) दौरे पर भारती की टीम।
पंत, राहुल, जुरेल होंगे England दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा
जून के महीने में विदेशी जमीन पर खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज पर ऋषभ पंत, केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को मौका दिए जाने की संभावना है। ये तीनों ही खिलाड़ी मौजूदा वक्त में आईपीएल 2025 में खेल रहे हैं। ऋषभ पंत का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान के रूप में खेलते हुए, उन्होंने अब तक 11 मैचों में केवल 128 रन बनाए हैं। लेकिन उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेली है जिसको देखते हुए उन्हें मौका दिया जा सकता है।
वहीं केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक महत्वपूर्ण बल्लेबाज रहे हैं और उन्होंने कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं। वह वर्तमान में आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने 10 मैच में 9 पारियों में 381 रन बनाए हैं।
ध्रुव जुरेल का भी आईपीएल में प्रदर्शन ठीक रहा है। उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 70 रनों की पारी शामिल है। उनकी विकेटकीपिंग भी ठीक रही है, जिसमें उन्होंने 6 कैच लिए हैं। कुल मिलाकर, ध्रुव जुरेल ने आईपीएल 2025 में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में प्रदर्शन किया है और राजस्थान रॉयल्स के लिए मध्यक्रम में एक भरोसेमंद बल्लेबाज और विकेटकीपर साबित हुए हैं। ऐसे में उन्हें टीम में शामिल करने से मध्यमक्रम को काफी मजबूती मिल सकती है।
रोहित होंगे भारत के कप्तान
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने की मांग उठी थी, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी कप्तानी में भारत ने इतिहास रच दिया है। ऐसे में उनपर मैनेजमेंट एक बार फिर से भरोसा जता सकती है।
England दौरे पर कुछ ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (C), जसप्रीत बुमराह (VC), यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (WK), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, ध्रुव जुरैल
डिस्क्लेमर: इस खबर जो टीम बताई गई है वो लेखक की निजी राय है। बीसीसीआई ने अभी तक इसकी घोषणा नहीं की है।