Posted inक्रिकेट न्यूज़

CSK-MI-RCB के ये 1-1 खिलाड़ी खेल रहे अपना अंतिम IPL, इसके बाद कर देंगे संन्यास का ऐलान 

These 1-1 players of CSK-MI-RCB are playing their last IPL, after this they will announce their retirement

IPL: आईपीएल 2025 (IPL) को शुरू हुए अब काफी समय बीत चुका है। इस बार आईपीएल की तीन सबसे नामी टीमों के प्रदर्शन में काफी अंतर देखने को मिल रहा है। अपनी पहली ट्रॉफी की तलाश कर रही बैंगलोर की टीम की शुरुआत इस बार अच्छी हुई है जबकि सीजन कैंपेनर चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की हालत इस बार खस्ता है।

दोनों पॉइंट्स टेबल में नीचे विराजमान है जिसके चलते इस बार इन फ्रेंचाइजी के कुछ बड़े प्लेयर्स इस आईपीएल के बाद संन्यास ले सकते है।

IPL 2025 के बाद संन्यास ले सकते हैं ये खिलाड़ी

CSK-MI-RCB के ये 1-1 खिलाड़ी खेल रहे अपना अंतिम IPL, इसके बाद कर देंगे संन्यास का ऐलान  1

चेन्नई सुपर किंग्स– आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी इस सीजन के बाद संन्यास ले सकते है। धोनी की उम्र और फिटनेस को देखते हुए उनका अगले सीजन खेलना मुश्किल है इसलिए वो इस आईपीएल के बाद संन्यास ले सकते है।

चेन्नई के हेड कोच स्टीफेन फ्लेमिंग ने भी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बताया था कि धोनी के घुटने सही नहीं है जिसके चलते वो ऊपर बल्लेबाजी करने नहीं आ रह है। धोनी पहले भी बता चुके है कि वो चेन्नई में अपना आखिरी मैच खेलकर संन्यास लेंगे इसलिए उनकी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए ये उनका आखिरी आईपीएल हो सकता है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर– आरसीबी की टीम की शुरुआत इस सीजन काफी अच्छी हुई है। उन्होंने इस बार अपनी टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का काफी अच्छा कॉम्बिनेशन बनाया है लेकिन उनकी टीम में एक काफी वरिष्ठ खिलाड़ी है जो इस आईपीएल के बाद संन्यास ले सकता है।

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस आईपीएल के बाद संन्यास ले सकते है। भुवनेश्वर कुमार पिछले कुछ समय में चोट से जूझ रहे है जिसके चलते उन्होंने पहला मैच भी नहीं खेला था इसलिए वो इस आईपीएल के बाद संन्यास ले सकते है।

मुंबई इंडियंस– मुंबई इंडियंस को आईपीएल के पटल पर स्थापित करने वाले उनके कप्तान रोहित शर्मा पहले हो टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके है और वो इस आईपीएल के बाद उससे भी संन्यास ले सकते है। रोहित शर्मा की फिटनेस, फॉर्म और उम्र सभी ढल रही है जिसके कारण वो ये निर्णय ले सकते है। रोहित चोट के चलते पिछले मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे और वो चैंपियंस ट्रॉफी में भी हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे थे।

Also Read: IPL 2025 में आ रहा 160kmph से गेंदबाजी करने वाला बॉलर, 10 मीटर दूर छ्टकाता बल्लेबाजों के स्टंप

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!