IPL: आईपीएल 2025 (IPL) अब मिड सीजन में पहुँच गया है जहाँ पर सभी टीमों के लिए अब एक एक हार बहुत चुभने वाली है. जो भी टीम अब मैच हारेगी उसके वापसी करने के चांस बहुत कठिन होते जायेंगे. अभी भी कई टीमें ऐसी हैं जिनके लिए वापसी के दरवाजे बंद हो चुके हैं क्योंकि उनकी टीम काफी कमजोर नजर आ रही है और अब वो उनको बाहर करके ऑक्शन में नए खिलाड़ियों को खरीदा जा सकता है.
आईपीएल के अगले सीजन में सभी टीमें एक बार फिर से अपने ख़राब प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को टीम से ड्रॉप कर सकती है. तो चलिए जानते हैं कि अगले साल के लिए कौन से खिलाड़ियों को टीम से ड्रॉप किया जा सकता है.
इन खिलाड़ियों को IPL से किया जा सकता हैं रिलीज़
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के लिए पिछले कुछ समय बल्ले से अच्छा नहीं जा रहा है. वो लगातार रन बनाने के लिए सीजन कर रहे है, फिर चाहे फॉर्मेट कोई सा भी हो और ये आईपीएल भी इससे अछूता नहीं है. रोहित शर्मा ने इस आईपीएल में अभी तक कुछ नहीं किया है और वो लगातार कम स्कोर पर आउट होते जा रहे है, जिसकी वजह से मुंबई इंडियंस की शुरुआत काफी ख़राब हुई है. रोहित शर्मा को इस सीजन के लिए भारी भरकम रकम देकर रिटेन किया गया था. लेकिन वो वैसा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे.
- रोहित शर्मा ने इस सीजन अभी तक 6 मैच खेले हैं जिनकी 6 पारियों में 13.66 की औसत और 143.85 के स्ट्राइक रेट से 82 रन बनाये है और इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 26 रन है.
चेन्नई सुपर किंग्स- रविचंद्रन अश्विन
टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की एक दशक के बाद चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी हुई थी. उन्हें चेन्नई की टीम ने भारी भरकम रकम देकर खरीदा था लेकिन वो इस सीजन कुछ नहीं कर पाए है जिसकी वजह से उनको टीम से ड्रॉप भी कर दिया गया है. चेन्नई की टीम ने अब इस सीजन अब नए खिलाड़ियों को मौका देने का प्रयास कर रही है. इसलिए उनको टीम से बाहर कर दिया गया है. चेन्नई की टीम अगले साल के लिए रविचंद्रन अश्विन को रिलीज़ किया जा सकता है.
- अश्विन ने 6 मैचों में 5 विकेट लिए है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- क्रुणाल पांड्या
रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल में अपने पहले ख़िताब की तलाश में है जिसके लिए उन्होंने इस बार अपनी पूरी टीम में उथल पुथल मचा दी है. उन्होंने इस सीजन के लिए नए खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है ताकि वो पहला ख़िताब जीता सकें, लेकिन इस बार भी उनका दांव उल्टा पड़ता हुआ दिख रहा है.
उन्होंने ऑक्शन में किसी अच्छे स्पिनर के ऊपर दांव नहीं खेला था बल्कि उन्होंने क्रुणाल पांड्या को लिया था जिनका आईपीएल में रिकॉर्ड अच्छा है और पिछले सीजन तक वो अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे थे और अपनी टीम के गेंदबाजी लाइनअप की रीढ़ की हड्डी थे लेकिन इस सीजन वो असरदार साबित नहीं हो रहे है. इसलिए उनको टीम से रिलीज़ किया जा सकता है.
पंजाब किंग्स- ग्लेन मैक्सवेल
पंजाब किंग्स ने एक बार फिर से ग्लेन मैक्सवेल पर भरोसा जताया है लकिन वो उस पर खरे नहीं उतर पा रहे है. मैक्सवेल का इस साल भी प्रदर्शन काफी ख़राब है. मैक्सवेल के खरब प्रदर्शन के चलते उनको टीम से ड्रॉप भी कर दिया गया है. मैक्सवेल ने इस सीजन अभी तक 6 मुकाबले खेले हैं जिनकी 5 पारियों में 8.20 की औसत और 100 के स्ट्राइक रेट से 41 रन बनाये है. इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 30 रन है और बाकी 4 पारियों में सिर्फ 11 रन बना पाए है. उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें अगले साल पंजाब की टीम से रिलीज़ किया जा सकता है.
दिल्ली कैपिटल्स- फाफ डुप्लेसिस
दिल्ली कैपिटल्स ने इस बार अपनी टीम में 40 वर्षीय फाफ डुप्लेसिस को टीम में खरीदा था और उन्हें अतिरिक्त जिम्मेदारी भी गयी थी. उन्हें उपकप्तान भी बनाया गया था लेकिन वो इस सीजन में अभी तक सिर्फ चोटिल ही चल रहे है और वो इक्का दुक्का मैच खेले है और वो उम्र के जिस पड़ाव में है उसमें उनका लगातार फिट रहने में दिक्कत आ सकती है.
फाफ डुप्लेसिस इस साल लगातार मैच न खेलने की वजह से फॉर्म से भी जूझ रहे है और उनकी टीम के पास अब काफी अच्छे विकल्प भी आ गए है इसलिए उन्हें अगले सीजन के लिए रिलीज़ किया जा सकता है. डुप्लेसिस ने इस सीजन अभी तक 3 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 27 की औसत और 155 के स्ट्राइक रेट से 81 रन बनाये है.
कोलकता नाईट राइडर्स- आंद्रे रसेल
कोलकता नाईट राइडर्स के दिग्गज खिलाड़ी आंद्रे रसेल के लिए ये आईपीएल सीजन भुलाने लायक रहा है. आंद्रे रसेल ने इस सीजन काफी ख़राब प्रदर्शन किया है. वो पिछले साल भी कुछ खास नहीं कर पाए थे लेकिन टीम ख़िताब जीतने में सफल रही थी जिसकी वजह से उनके प्रदर्शन पर किसी ने ज्यादा गौर नहीं किया था लेकिन इस साल टीम का प्रदर्शन औसत है जिसके कारण उनके प्रदर्शन पर सभी की नजरें उनपर ही बनी हुई है. ऐसे में उनको टीम से रिलीज़ किया जा सकता है क्योंकि उनकी वजह से रमनदीप सिंह को भी मौका नहीं मिल पाता है.
सनराइजर्स हैदराबाद- एडम जेम्पा
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पिछले साल फाइनल में पहुंची थी लेकिन इस साल उनका प्रदर्शन उसके बिलकुल विपरीत चल रही है. वो मुकाबले जीतने के लिए संघर्ष कर रही है और अब उनका प्लेऑफ में जाना भी मुश्किल है. इस बार उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज एडम जेम्पा को खरीदा था लेकिन वो बीच सीजन ही चोटिल होकर बाहर हो गए है. जेम्पा का इतिहास रहा है कि वो पूरे आईपीएल में नहीं खेल पाते है जिसकी वजह से टीमों का गेम प्लान बिगड़ जाता है इलसिए उनको टीम से रिलीज़ किया जा सकता है. हालाँकि जेम्पा को जो मौका भी मिला था उसमें वो अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे.
राजस्थान रॉयल्स- संदीप शर्मा
टीम इंडिया के गेंदबाज संदीप शर्मा को इस बार राजस्थान रॉयल्स ने अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया था. दरअसल जो भी खिलाड़ी पिछले 5 सालों से टीम इंडिया के लिए नहीं खेल रहे है उनको अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रिटेन किया जा सकता था. संदीप शर्मा को राजस्थान रॉयल्स ने रिटेन किया था और उन्होंने जैसा प्रदर्शन किया है उसको देखते हुए लग रहा है की उन्हें अगले साल रिलीज़ किया जा सकता है. संदीप शर्मा इस सीजन में न तो नयी गेंद से और न ही स्लॉग ओवरों में अच्छी गेंदबाजी कर पा रहे है और वो रन भी काफी लुटा रहे है इसलिए उनको टीम से रिलीज़ किया जा सकता है.
लखनऊ सुपर जाइंट्स- शार्दुल ठाकुर
लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम में इस बार काफी युवा सितारे है और बहुत से अनुभवी खिलाड़ी है. तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर इस सीजन आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए थे लेकिन उन्हें मशीन खान के इंजरी रिप्लेमेंट के तौर पर टीम में जगह दी गयी थी. शार्दुल ठाकुर ने इस सीजन की शुरुआत तो अच्छी की थी लेकिन वो अब खूब पिट रहे है और विकेट्स लेने में भी सफल नहीं हो पा रह है. जिसके चलते उनको अगले सीजन लखनऊ की टीम से रिलीज़ किया जा सकता है.
गुजरात टाइटंस- इशांत शर्मा
टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को इस बार गुजरात टाइटंस ने खरीदा था. हालाँकि ऐसा लग रहा था कि वो आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड हो जायेंगे लेकिन उन्हें गुजरात ने भरोसा करके खरीदा था लेकिन वो उस भरोसे पर खरे नहीं उतर पाए है. इशांत को ज्यादा मैचों में मौका नहीं मिला है, लेकिन जो भी मौके मिले है उसमें वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है जिसके चलते उनको टीम से अगले आईपीएल के लिए रिलीज़ किया जा सकता है और उनकी जगह ऑक्शन में किसी युवा चैंपियन को मौका दिया जा सकता है.
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा
चेन्नई सुपर किंग्स- रविचंद्रन अश्विन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- क्रुणाल पांड्या
पंजाब किंग्स- ग्लेन मैक्सवेल
दिल्ली कैपिटल्स- फाफ डुप्लेसिस
कोलकता नाईट राइडर्स- आंद्रे रसेल
सनराइजर्स हैदराबाद- एडम जेम्पा
राजस्थान रॉयल्स- संदीप शर्मा
लखनऊ सुपर जाइंट्स- शार्दुल ठाकुर
गुजरात टाइटंस- इशांत शर्मा
Also Read: IPL के बीच मचा बवाल, Shardul Thakur ने बीच टूर्नामेंट LSG का साथ छोड़, मुंबई की टीम से मिलाया हाथ