Duleep Trophy

Duleep Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम के कई सारे खिलाड़ी इन दिनों दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में हिस्सा ले रहे हैं। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में टीम इंडिया के कई सारे खिलाड़ी दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) छोड़कर भारतीय क्रिकेट टीम के साथ जुड़ेंगे। ऐसे में इन खिलाड़ियों की जगह दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के कई सारे खिलाड़ियों को मौका मिलेगा।

Duleep Trophy बीच छोड़ टीम इंडिया के कैंप में शामिल होंगे ये खिलाड़ी

Duleep Trophy 2024
Duleep Trophy 2024

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों कई सारे खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं। ऐसे में उन्हें दिलीप ट्रॉफी में अपनी टीम को छोड़ना होगा। भारतीय क्रिकेट टीम का बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए 12 सितंबर से कैंप लगने की घोषणा हुई है। ऐसे में 12 सितंबर से पहले यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, आकाश दीप, यश दयाल जैसे खिलाड़ी दिलीप ट्रॉफी छोड़ टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे।

Advertisment
Advertisment

Sanju Samson और  Rinku Singh को मिल सकता है मौका

दिलीप ट्रॉफी में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज और इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को टीम इंडिया में मौका नहीं मिला था। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह को भी दिलीप ट्रॉफी में नहीं चुना गया था। हालांकि, दस खिलाड़ियों के टीम इंडिया से जुड़ने के बाद संजू सैमसन और रिंकू सिंह को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है।

इन 8 खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह

भारतीय क्रिकेट टीम में टीम इंडिया की ओर से संजू सैमसन और रिंकू सिंह के अलावा पंजाब किंग्स के विकेटकीपर जितेश शर्मा, मुंबई इंडियंस के  तिलक वर्मा, पंजाब किंग्स के ओपनर प्रभसिमरन सिंह, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, ऑलारउंडर वेंकटेश अय्यर, सीएएसके के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, केकेआर के नीतीश राणा जैसे खिलाड़ियों दिलीप ट्रॉफी में मौका मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में खतरनाक ऑलराउंडर की तलाश हुई पूरी, महज़ 20 साल का ये युवा बनेगा अगला सुपरस्टार, बल्ले और गेंद दोनों से मचाता है तबाही