Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) शुरु होने में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है, जिसमें भारतीय टीम को अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को देखना है, जिसके लिए भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।
कयास लगाए जा रहे हैं कि इस टूर्नामेंट में भारत के 2 युवा खिलाड़ियों को डेब्यू मिल सकता है। तो आईए जानते हैं बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में क्या होगी भारत की प्लेइंग इलेवन-
रोहित-यशस्वी कर सकते हैं ओपन
भारत को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। जिसके लिए रिपोर्ट्स आ रही हैं कि इस मैच में टीम की सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा और यशस्व जायसवाल के ऊपर रहेगी।
इन दोनों खिलाड़ियों की जोड़ी ने पहले भी सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभाली है। जायसवाल ने टीम में अपनी जगह बतौर सलामी बल्लेबाज के तौर पर फिक्स कर ली है। अब वह जल्द ही वनडे क्रिकेट में भी भारत की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं।
मयंक यादव को मिल सकता है वनडे क्रिकेट में डेब्यू का मौका
अगर टूर्नामेंट में नए टैलेंट की बात की जाए तो इसमें भारतीय टीम के 2 नए युवा टैलेंट को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। जिनमें तेज गेंदबाज मयंक यादव और बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल होंगे। मयंक यादव के लिस्ट ए क्रिकेट में प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने 17 मैच में 34 विकेट लिए हैं। मैनेजमेंट मयंक यादव के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें वनडे क्रिकेट में मौका देना चाहेगी।
बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, मयंक यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
Disclaimer: चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के पहले मैच में यह संभावित प्लेइंग इलेवन है। बता दें अभी तक टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अब ज्यादा समय नहीं बचा है तो बीसीसीआई जल्द ही टीम का ऐलान कर सकती है।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में फिर छाए संकट के बादल, इंग्लैंड टीम इस देश के साथ खेलने को कर रही साफ़ मना