Pakistan

Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए सेलेक्शन कमेटी ने अब तक अजीत अगरकर की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन नहीं किया है. रिपोर्ट्स यह है कि सेलेक्शन कमेटी 18 या 19 जनवरी तक आधिकारिक तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का चयन कर सकती है. टीम इंडिया (Team India) की बात करें तो उन्हें अपना दूसरा ग्रुप स्टेज का मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को खेलना है.

रिपोर्ट्स यह है कि जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के ग्रुप स्टेज से बाहर हो गए है. वहीं ऐसा माना जा रहा है कि नंबर 4 पर भारतीय टीम के लिए यह ओपनर भी पकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग 11 में खेलते हुए नजर आ सकता है.

जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज से बाहर

Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम इंडिया के इस समय के दिग्गज गेंदबाज़ है लेकिन उनकी बैक इंजरी के चलते बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से ग्रुप स्टेज से बाहर हो गए है. रिपोर्ट्स यह है कि उनकी जगह पर टीम इंडिया (Team India) के बोलिंग डिपार्टमेंट को मोहम्मद शमी लीड कर सकते है और उनके साथ- साथ बोलिंग डिपार्टमेंट में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और मोहम्मद सिराज जैसे युवा तेज गेंदबाज भी शामिल हो सकते है.

नितीश रेड्डी नंबर 4 पर कर सकते है टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी

मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार सेलेक्शन कमेटी केएल राहुल (KL Rahul) को बतौर बल्लेबाज चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में चुनेगी. ऐसे में रिपोर्ट्स यह है कि बैटिंग लाइन अप में नितीश रेड्डी को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नंबर 4 पर बतौर ऑलराउंडर खेलते हुए नजर आ सकते है. वहीं बतौर विकेटकीपर टीम मैनेजमेंट ऋषभ पंत को शामिल कर सकती है. नितीश रेड्डी (Nitish Reddy) की बात करें तो आंध्र के लिए उन्होंने अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत बतौर ओपनर की थी.

पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, नितीश रेड्डी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी

यह भी पढ़े: धोनी चालीसा पढ़ने वाले 5 खिलाड़ियों की छुट्टी, तो अर्जुन-ईशान-पृथ्वी की सरप्राइज एंट्री, टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स