England Test Series : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में एक से बढ़ कर एक बड़े मुकाबले देखने को मिले. लेकिन अब इस लीग के खत्म होने के बाद ही शुरू हो जाएगा टीम इंडिया का असली इम्तहान. दरअसल टीम इंडिया को आईपीएल के बाद इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे पर टीम में कई बड़े और अहम खिलाड़ी शामिल किए गए हैं.
इस दौरे पर टीम की कमान किसके हाथों इन रहेगी इसकी जानकारी भी निकल कर सामने
आ रही है. टीम इंडिया इस दौरे के साथ ही WTC 2025-27 का आग़ाज़ करेगा. इस दौरे को लेकर और क्या जानकारी सामने आ रही है आपको बताते हैं इस लेख में. इसके साथ ही आपको बताएंगे कि बचे हुए चार खिलाड़ियों के बीच कैसे चल रही है जंग.
किन खिलाड़ियों के बीच चल रही है जंग

इस दौरे पर टीम इंडिया तेज गेंदबाजों को ज्यादा मौका देने के मूड में है. टीम में दो तेज गेंदबाजों के लिए जगह खाली है लेकिन इस पद के लिए दावेदारी कुल चार लोग ठोक रहे हैं. हाल ही में आईपीएल में इन खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है जिसके बदौलत ये खिलाड़ी चाह रहे हैं कि वो टीम का हिस्सा बने.
इस रेस में टीम इंडिया से लंबे समय से दूर भुवनेश्वर कुमार का नाम भी सामने आ रहा है. भुवनेश्वर के साथ ही मोहम्मद शमी भी इस दौरे में अपना दावा ठोके सकते हैं. मोहम्मद शमी के साथ ही आईपीएल में शानदार गेंदबाजी कराने वाले खलील को भी मौका दिया जा सकता है. खलील ने भी आईपीएल में चेन्नई के लिए शानदार गेंदबाजी कराई है. ऐसे में वो इंग्लैंड दौरे के लिए एक दावेदार बन सकते हैं. वहीं शार्दुल ठाकुर भी इस दौरे के लिए चुने जा सकते हैं. शार्दुल के पास टीम इंडिया में खेलना का पहले का अनुभव भी है.
ये भी पढ़ें: WTC 2025-27 के भारत का शेड्यूल का हुआ ऐलान, 6 टीमों से खेलेगी सीरीज, जानें कब कहा जाएगी टीम इंडिया
इस दौरे के लिए ये भी कर रहे दावेदारी
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी रवि अश्विन टीम इंडिया से रिटायर हो गए हैं. उनकी जगह टीम में स्पिनर को शामिल करने के लिए अभी से ही ढूंढना शुरू हो गया है. इस पद के लिए दावेदार तीन खिलाड़ी माने जा रहे हैं. इस दौरे पर अश्विन की जगह कुलदीप यादव भी एक ऑप्शन के रूप में चुने जा सकते हैं. कुलदीप टीम इंडिया में अच्छे लय में नजर आए हैं. चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 विश्वकप में वो टीम के साथ थे. वहीं कुलदीप के साथ साथ इस रेस में वॉशिंगटन सुंदर भी हैं. सुंदर BGT में टीम का हिस्सा थे. वहीं उनके साथ तनुष कोटियां का नाम भी चल रहा है.
संभावित टीम इंडिया
रोहित शर्मा (C), जसप्रित बुमरा (VC), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (WK), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (WK), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, तनुष कोटियां, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, शार्दुल ठाकुर.
डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित टीम है, इस दौरे को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: CSK को ले डूबी MS Dhoni की जिद, 18वें सीजन में 5 बार की चैंपियन की हो रही थू-थू, खुद किया अपना गुनाह कबूल