Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए कोहली-केएल समेत ये 13 नाम हुए फाइनल, बचे 4 स्थान के लिए 7 खिलाड़ियों पर चर्चा

England Test Series

England Test Series: भारत में फिलहाल आईपीएल खेला जा रहा है। इस टी20 लीग के तुरंत बाद टीम को इंग्लैंड दौरे पर जाना है। जून में भारत और इंग्लैंड को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भिड़ना है। इस सीरीज के लिए दोनो ही टीमों ने अपनी कमर कस ली है।

इसी बीच इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के समेत 13 खिलाड़ी लगभग-लगभग फिक्स हो चुके है। बचे हुए 4 स्थान के लिए 7 खिलाड़ी अपनी दावेदार पेश कर रहे हैं। तो आईए जानते हैं इस सीरीज के लिए किन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका-

रोहित शर्मा हो सकते हैं कप्तान

Rohit Sharma

जून में होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ (England Test Series) 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए एक बार फिर से रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद बीसीसीआई कप्तान रोहित शर्मा को टेस्ट फॉर्मेट में खुद को साबित करने का एक और मौका दे सकती है। बता दें रोहित शर्मा टेस्ट फॉर्मेट में पिछले कुछ समय से फ्लॉप हो रहे हैं।

England Test Series के लिए ये 13 खिलाड़ी फाइनल!

जून में होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम के खिलाड़ियों पर अपनी नजर रखना शुरु कर दी है। इस सीरीज के लिए मैनेजमेंट ने विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल समेत 13 खिलाड़ियों को लगभग-लगभग चयनित कर लिया है। जोकि इस प्रकार हैं।

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), तनुष कोटियान, रविंद्र जडेजा, नीतिश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप

बचे 4 स्थान के लिए 7 खिलाड़ियों पर चर्चा

इन 13 खिलाड़ियों के चयनित होने के बाद स्क्वाड में 4 खिलाड़ियों की जगह बचती है जिस पर अभी भी बीसीसीाई (BCCI) को संशय बना हुआ है। क्योंकि, इन 4 पद के लिए 7 खिलाड़ी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। जिनमें  वाशिंगटन सुंदर, सांई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, करुण नायर, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं। देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज के लिए बीसीसीआई इन 7 खिलाड़ियों में से किन 4 खिलाड़ियों का चयन करती है।

Disclaimer: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अभी बीसीसीआई ने टीम कीआधिकारिक घोषणा नहीं की है। यह केवल लेखक की अनुमानित टीम है। 

यह भी पढ़ें: बैटिंग में भी फ्लॉप, कीपिंग में भी बेड़ागर्क, ऋषभ पंत ने छोड़ा 6 करोड़ का कैच, तो तमतमाए संजीव गोयनका, वीडियो वायरल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!