4 मैचों की टी20 सीरीज खेलने अफ्रीका रवाना हो रहे ये 15 भारतीय खिलाड़ी, हार्दिक कप्तान, ईशान-भुवनेश्वर की वापसी 1

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya): भारतीय टीम को आने वाले समय में एक के बाद एक सीरीज खेलनी है और इसी कड़ी में उन्हें साउथ अफ्रीका भी सामना करना है. इस दौरे पर हमें कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

यही नहीं पिछले कुछ समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) की वापसी हो सकती है, जो पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उनके अलावा अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की भी वापसी हो सकती है और वे भी लंबे समय के बाद भारतीय टीम के लिए वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं.

Hardik Pandya हो सकते हैं कप्तान

4 मैचों की टी20 सीरीज खेलने अफ्रीका रवाना हो रहे ये 15 भारतीय खिलाड़ी, हार्दिक कप्तान, ईशान-भुवनेश्वर की वापसी 2

टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को रोहित शर्मा के बाद भारत का अगला कप्तान माना जा रहा था लेकिन उन्हें कप्तान नहीं बनाया और उनके स्थान पर सूर्यकुमार यादव को कप्तान बना दिया गया लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वो टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं.

हार्दिक ने इससे पहले भी भारत की कप्तानी की है और एक बार फिर से वे भारत की अगुवाई करते हुए दिखाई दे सकते हैं. इस दौरे पर वे सूर्या के स्थान पर भारत का नेतृत्व करते हुए नजर आ सकते हैं.

ईशान किशन और भुवनेश्वर कुमार की हो सकती है वापसी

अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 4 मैचों की टी-20 सीरीज में ईशान की वापसी हो सकती है और वे लगभग एक साल बाद भारत की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकते हैं. बता दें कि किशन ने BCCI के निर्देशों का पालन नहीं किया था, जिसकी वजह से उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था.

तो वहीं दूसरी तरफ भुवी की भी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है और वे भी लंबे समय के बाद भारत के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. दिग्गज तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार कोई मैच साल 2022 में खेला था और अब एक बार फिर से उनकी वापसी हो सकती है और वे नीली जर्सी में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 4 मैचों की टी-20 सीरीज की बात करें तो इसकी शुरूआत 8 नवंबर से होगी, जहाँ पर पहला मैच डर्बन में खेला जाएगा.

इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6….. 15 चौके 7 छक्के, क्विंटन डी कॉक ने ODI को बनाया टी20, गेंदबाजों का भर्ता बनाते हुए महज इतनी गेंदों पर ठोके 174 रन