Champions Trophy: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से जैसे ही घर वापसी करेगी वैसे ही टीम को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए फरवरी में दुबई रवाना होगा। इस टूर्नामेंट के लिए टीम में अभी से हलचल मची हुई है।
इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई की मेजबानी में होगा। भारत इस टूर्नामेंट के अपने सभी मैच दूबई में खेलेगी। बता दें भारत को लेकर खबर आ रही है कि इस टूर्नामेंट के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और भी कई बड़े प्लेयर्स दुबई के लिए उड़ान भर सकते हैं।
रोहित शर्मा होंगे कप्तान
ऑस्ट्रेलिया से घर वापसी के बाद टीम इंडिया को कुछ समय बाद दुबई के लिए रवाना होना है। इस टूर्नामेंट के लिए लगभग एक महीने का ही समय बचा है, इसके लिए टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा को ही सौंपी जा सकती है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि इस टूर्नामेंट में सभी ट्रोलिंग के बाद भी उन्हें टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।
बता दें हाल में रोहित शर्मा को उनकी खराब फॉर्म और टेस्ट फॉर्मट में खराब कप्तानी के कारण खूब ट्रोल किया था। जिसके बाद रोहित के संन्यास की मांग हो रही थी, लेकिन इन सब लड़ाइयों के बीच रोहित के चैंपियंस ट्रॉफी में कप्तान बनने की खबर सामने आ रही है।
ये बल्लेबाज भी होंगे टीम में शामिल
बता दें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा के अलावा टीम में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ऋषभ पंत को शामिल किया जा सकता है। लेकिन इन बल्लेबाजों को फॉर्म में वापस करनी होगी। दरअस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया लगभग इसी बैटिंग लाइनअप के साथ गई थी। लेकिन वहां टीम बल्लेबाजों ने निराश किया था लेकिन इस आईसीसी टूर्नामेंट से पहले उन्हें वापसी करनी होगी।
मैनेजमेंट इन गेंदबाजों पर दिखा सकती है विश्वास
अगर गेंदबाजी की बात की जाए तो इसमें मैनेजमेंट कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह पर भरोसा दिखा सकती है। इन गेंदबाजों ने पहले भी टीम को कई मुकबालों में जीत दिलाई थी।
Champions Trophy में इंडिया की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
Disclaimer: चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज बहुत जल्द होने वाला है। जिसके लिए अभी तक टीम का टीम का ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि टूर्नामेंट के लिए कभी भी ऐलान हो सकता है।