जान का खतरा मोल लेने को तैयार हुए ये 15 भारतीय खिलाड़ी, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने रवाना होंगे पाकिस्तान 1

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025): आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जानी है. हालाँकि, अभी तक इसकी तस्वीर साफ नहीं हो सकी है कि भारतीय टीम इस श्रृंखला के लिए पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी या नहीं.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अभी तक के रुख को देखें तो ऐसा लग रहा है कि वे टीम इंडिया को पाकिस्तान दौरे के लिए नहीं भेजने वाले हैं. हालाँकि, अगर किसी भी परिस्थिति में अगर जाना पड़ा तो ये खिलाड़ियों की जान को भी खतरा हो सकता है.

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान में हो सकता है भारतीय खिलाड़ियों की जान को खतरा

दरअसल, साल 2009 में पाकिस्तान के दौरे पर गई श्रीलंका की टीम पर आतंकी हमला कर दिया गया था. हालाँकि, अच्छी बात ये रही कि किसी भी खिलाड़ी की जान नहीं गई और इसके बाद टीमों ने पाकिस्तान जाना बंद कर दिया लेकिन पिछले कुछ सालों से तमाम टीमों ने पाकिस्तान का दौरा किया है.

तो वहीं अगर भारत की बात करें तो इंडिया और पाकिस्तान के बीच रिश्ते बिल्कुल भी अच्छे नहीं हैं. कई बार पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों ने भारत में हमले भी करवाए हैं और भारत सरकार भी सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इस इवेंट के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान जाने से इनकार कर सकती है.

रोहित शर्मा कर सकते हैं टीम इंडिया की कप्तानी

जान का खतरा मोल लेने को तैयार हुए ये 15 भारतीय खिलाड़ी, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने रवाना होंगे पाकिस्तान 2

अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champion Trophy 2025) की बात करें तो टीम इंडिया की कप्तानी इस सीरीज में रोहित शर्मा करते हुए ही नजर आने वाले हैं. दरअसल, ये एक आईसीसी इवेंट है और ऐसे में भारतीय टीम इसमें भाग जरूर लेना चाहेगी और हो सकता है कि उन्हें इसके लिए पाकिस्तान भी जाना पड़े.

Advertisment
Advertisment

ऐसे में भारत अपनी मजबूत टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भेजना चाहेगा ताकि टीम इंडिया पाकिस्तान में जाकर इस टूर्नामेंट को अपने नाम कर सके. बता दें कि ये मेगा इवेंट 2025 में फरवरी-मार्च में खेला जाना है.

मौजूदा समय में भारतीय टीम में ऐसा कोई भी खिलाड़ी नहीं है, जिसने पाकिस्तान की धरती पर खेला हो और इस लिस्ट में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा तक शामिल हैं. ऐसे में उनके करियर का ये पाकिस्तान एक पहला दौरा हो सकता है.

Champion Trophy 2025 के लिए इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा.

यह भी पढ़ें: ‘भारत को भी हम इसी….’ पाकिस्तान पर सीरीज जीत सिर चढ़कर बोला बांग्लादेशी कप्तान पर घमंड, टीम इंडिया को इन शब्दों में दी धमकी