भारतीय खिलाड़ी: इंडिया और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज भारत की मेजबानी में खेला जाना है। इंग्लैंड ने सीरीज के लिए अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है। बता दें कि, टी20 सीरीज के अलावा टीम इंडिया को 6 फरवरी से 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है।
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान जल्द किया जा सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले 5 मैचों की टी20 शृंखला में किन 15 भारतीय खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। आज हम इस बात पर चर्चा करेंगे……
सूर्यकुमार को मिलेगी कप्तानी!
रोहित शर्मा के बाद टी20 फॉर्मेट की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। जबकि अब इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी भी सूर्या ही कर सकते हैं। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में अबतक टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है।
जिसके चलते पूरी उम्मीद है कि, सूर्या को इस सीरीज में आराम नहीं दिया जाएगा और इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में अबतक टीम इंडिया ने 4 टी20 सीरीज खेली है और इस दौरान टीम इंडिया को सभी मैचों में जीत मिली है।
अफ्रीका के खिलाफ खेले खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
टीम इंडिया पिछली टी20 सीरीज साउथ अफ्रीका के साथ खेली थी। जिसमें कई युवा खिलाड़ियों और स्टार प्लेयरों को मौका मिला था और सभी ने ही अच्छा प्रदर्शन किया था। जबकि अब इंग्लैंड के खिलाफ भी अफ्रीका सीरीज में खेले खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
जिसके चलते पूरी उम्मीद है कि, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। इस सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में यश दयाल और रमनदीप सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, अवेश खान, यश दयाल।