भारतीय खिलाड़ी: टीम इंडिया अभी भले ही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। लेकिन भारतीय टीम की नजर फरवरी से होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर है। चैंपियंस ट्रॉफी वनडे फॉर्मेट में खेला जाना है और इस टूर्नामेंट की वापसी 8 साल बाद हो रही है।
जिसके चलते इस बार चैंपियंस ट्रॉफी पर टीम इंडिया अपना कब्जा जमाना चाहेगी। जबकि साल 2025 में इंडिया को बांग्लादेश के दौरे पर भी जाना है। जहां अगस्त में 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में किन 15 भारतीय खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। आज हम इस पर चर्चा करेंगे।
रोहित और शमी को नहीं मिल सकता है मौका
बता दें कि, बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले 3 वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों में हमें रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी देखने को नहीं मिल सकते हैं। क्योंकि, ऐसा माना जा रहा है कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद कुछ युवा खिलाड़ियों को वनडे फॉर्मेट में आजमाया जा सकता है।
जिसके चलते रोहित और शमी बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेल सकते हैं। जबकि रोहित शर्मा की जगह टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल या जसप्रीत बुमराह को सौंपी जा सकती है। क्योंकि, रोहित शर्मा के बाद इन दोनों खिलाड़ियों को ही कप्तानी का मजबूत दावेदार माना जा रहा है।
कोहली, राहुल और अय्यर को मिल सकता है मौका
बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में 15 सदस्यीय टीम में विराट कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है। क्योंकि, इन तीनों खिलाड़ियों का अभी वनडे करियर बचा हुआ माना जा रहा है। जिसके चलते कोहली, राहुल और अय्यर को इस सीरीज में मौका दिया जा सकता है।
जबकि रोहित शर्मा की जगह युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को बतौर सलामी बल्लेबाज मौका दिया जा सकता है। जबकि मोहम्मद शमी की जगह युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है। वहीं, इसके अलावा इस दौरे पर नितीश कुमार रेड्डी को भी मौका मिल सकता है।
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।