IND VS NZ: टीम इंडिया को साल 2026 में न्यूज़ीलैंड का दौरा करना है जहाँ पर उन्हें तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है. टीम इंडिया को इस दौरे में 2 टेस्ट मैच, 3 वनडे मैच और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसके लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है. इस सीरीज में टीम इंडिया में कई चौंकाने वाले फैसले देखने को मिल सकते है.
कई दिग्गज खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए मौका मिल सकता है तो वहीँ कुछ खिलाड़ियों को टीम से ड्राप किया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में कि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है और किन खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है.
भुवनेश्वर कुमार की हो सकती है टीम इंडिया में वापसी
इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के वरिष्ठ तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की वापसी हो सकती है. भुवी पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है लेकिन उसके बाद से उन्होंने डोमेस्टिक और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है जिसकी वजह से उन्हें टीम में मौका मिल सकता है.
भुवी को हाल ही में सैय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश का कप्तान भी बनाया गया है. अगर इस बार आईपीएल में भुवी का प्रदर्शन अच्छा रहता है तो उनकी टीम में वापसी हो सकती है.
नटराजन को मिल सकता है टीम में मौका
वहीँ लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज टी नटराजन की भी इस सीरीज में वापसी हो सकती है. नटराजन का आईपीएल और डोमेस्टिक में प्रदर्शन तो अच्छा है और उनकी टीम इंडिया में जगह भी बन सकती थी लेकिन उनकी फिटनेस उनके चयन होने में एक बड़ी बढ़ा बनी हुई है.
नटराजन पिछले कुछ समय से अधिकतर समय चोटिल रहते है जिसकी वजह से उन्हें टीम में मौका नहीं मिल रहा था लेकिन अब उन्होंने अपनी फिटनेस में काम किया है इसकी वजह से उन्हें टीम में मौका दिया जा सकता है.
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित टीम-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, रियान पराग, वाशिंगटन सुन्दर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, टी नटराजन, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिशनोई
डिस्क्लेमर– न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन हालातों और खिलाड़ियों की फॉर्म को देखते हुए राइटर ने ये जानकारी लिखी है.
Also Read: IPL 2025 के फ़ाइनल में इन दो टीमों का पहुंचना लगभग तय, MI-CSK से भी मजबूत हैं ये TEAMS