IND VS NZ: इंडिया को साल 2026 में न्यूजीलैंड का दौरा करना है। इस दौरे में इंडिया और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के खिलाफ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। ये सीरीज जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड में खेली जाएगी।
जिसके लिए जल्द ही टीम का ऐलान किया जा सकता है। इस सीरीज में कई खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो सकती है जबकि कुछ खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है। तो चलिए जानते हैं कि इस सीरीज के लिए टीम में क्या बदलाव हो सकते है।
ईशान किशन की हो सकती है वापसी
इस सीरीज के लिए टीम में ईशान किशन की वापसी हो सकती है। मीडिया खबरों की मानें, तो ईशान किशन और टीम मैनेजमेंट के बीच इस साल की शुरुआत में लड़ाई हो गई थी जिसकी वजह से वो दौरा बीच में ही छोड़कर वापस आ गए थे।
उसके बाद ईशान ने घरेलू क्रिकेट खेलने से भी मना कर दिया था जिसकी वजह से बीसीसीआई ने उनसे उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी छीन लिया था। हालांकि अब उन्होंने घरेलू क्रिकेट में न सिर्फ वापसी की है बल्कि उन्होंने रनों का अंबार लगा रखा है। जिसकी वजह से उनकी टीम में वापसी हो सकती है।
अर्जुन तेंदुलकर कर सकते हैं इंडिया डेब्यू
वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली इस सीरीज के लिए अर्जुन तेंदुलकर को डेब्यू करने का मौका मिल सका है। अर्जुन ने अपनी गेंदबाजी के ऊपर काफी काम किया है जिसकी वजह से उन्होंने अपने आखिरी रणजी मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए पंजा खोला था।
उन्होंने अपनी गेंदबाजी में काफी काम किया है जिसकी वजह से उन्हें टी20 टीम में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। अर्जुन को हाल ही में हुए आईपीएल मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस की टीम ने अपनी टीम में 30 लाख में खरीदा था।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित टीम–
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), ईशान किशन, पृथ्वी शॉ, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, अर्जुन तेंदुलकर
Disclaimer: ये लेखक की निजी राय हैं की न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में भारत की 15 सदस्यीय टीम ऐसी हो सकती हैं, हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का अधिकारिक ऐलान होना बाकी है।