(भारतीय खिलाड़ी): भारतीय टीम को अगले साल अफ़ग़ानिस्तान का दौरा करना है. जहाँ पर उन्हें अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ टी20 फॉर्मेट के मैच खेलने है. इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच 3 मैच खेले जायेंगे. ये सीरीज सितम्बर 2026 में खेली जाएगी. इसके लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है. ये सीरीज अफ़ग़ानिस्तान के घर में खेली जाएगी. तो चलिए जानते हैं कि इस सीरीज में किन भारतीय खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है.
वैभव
कर सकते हैं डेब्यू

इस सीरीज में युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. वैभव को हाल ही में आईपीएल मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 1.10 करोड़ में खरीदा था. उसके बाद उन्होंने अंडर 19 एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने लगातार दो मैचों में अर्धशतक लगाकर अपने टैलेंट को सही साबित किया था कि उन्हें इतने पैसे देकर इतनी बड़ी गलती नहीं की गयी है. उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम में मौका दिया जा सकता है.
ऋतुराज की हो सकती हैं वापसी
ऋतुराज गायकवाड़ की एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. गायकवाड़ ने पिछली बार ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया के लिए कोई मैच खेला था उसमें उन्होंने अच्छा भी किया था लेकिन, उसके बावजूद उनको टीम से ड्राप कर दिया गया था लेकिन अब इस सीरीज में सेकंड स्ट्रेंथ टीम जा सकती है इसलिए फिर से गायकवाड़ की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है.
उमरान को फिर से मिल सकता हैं मौका
अपनी रफ़्तार से सनसनी मचाने वाले जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मालिक की इस बार टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. उमरान भारतीय टीम के लिए डेब्यू कर चुके है लेकिन उनका प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं था जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था. हालाँकि अब उन्होंने अपनी गेंदबाजी पर काफी काम किया है जिसकी वजह से उन्हें टीम इंडिया में वापसी का मौका मिल सकता है.
अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित टीम-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, वैभव सूर्यवंशी, साईं सुदर्शन, मुशीर खान, अभिषेक पोरेल, तनुष कोटियान, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुन्दर, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिशनोई, हर्षित राणा, उमरान मलिक, मयंक यादव.
डिस्क्लेमर– ये लेखक की निजी राय हैं कि अफ़ग़ानिस्तान टी20 सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
Also Read: 6,6,4,4,4,4,4..’, रणजी में अर्जुन तेंदुलकर की आतिशबाजी, सिर्फ 18 गेंदों में छुड़ाए बोलर्स के पसीने, तूफानी शतक से हिलाया क्रिकेट जगत