Rohit-Virat: भारतीय टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसके बाद भारत को कई और टीमों के साथ सीरीज खेलना है। भारतीय टीम अगस्त 2025 में बांग्लादेश के दौर पर रहेगी। भारत को बांग्लादेश के साथ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलना है। इस वनडे सीरीज के लिए आईए जानते हैं भारत की टीम के बारे में-
Rohit-Virat और Bumrah करेंगे रेस्ट
बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बल्लेबाज विराट कोहील (Virat Kohli) और स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आराम दिया जा सकता है। बता दें तीनों ही खिलाड़ी पिछले कुछ सीरीज से लगातार खेल रहे हैं जिस कारण मैनेजमेंट ऐसा फैसला ले सकती है। तीनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी भी खेलना है।
शुभमन गिल बन सकते हैं कप्तान
भारतीय के युवा 24 वर्षीय बल्लेबजा शुभमन गिल (Shubman Gill) को रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी मे कप्तान बनाया जा सकता है। अगर मैनेजमेंट रोहित को आराम देती है तो टीम के कप्तान निश्चित रूप से गिल हो सकते हैं क्योंकि गिल इस समय सफेद गेंद के उपकप्तान हैं। साथ ही मैनेजमेंट ने उनकी कप्तानी भी देखी है। गिल ने टी20 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी की थी। हालांकि वनडे में यह उनके लिए बिल्कुल नया अनुभव होगा लेकिन फिर भी मैनेजमेंट उन पर विश्वास दिखा सकती है।
बांग्लादेश के खिलाफ कुछ ऐसी हो सकती टीम इंडिया
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर और उपकप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दूबे, रियान पराग, कुलदीपर यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
Disclaimer: बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ये लेखक की निजी राय है। बीसीसीआई ने अभी तक इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है। जल्द ही सीरीज के लिए दोनों टीमों का ऐलान किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को लगा सबसे बड़ा झटका, मेलबर्न टेस्ट से बाहर होंगे केएल राहुल! ये नया ओपनर करेगा रिप्लेस