भारतीय क्रिकेट टीम का बीते कुछ आईसीसी इवेंट्स में काफी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। टीम इंडिया 2023 के वर्ल्ड कप फाइनल तक पहुंची थी और 2024 का टी20 वर्ल्ड कप भी अपने नाम किया था। इसी कड़ी में अब टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर सकती है।
चूंकि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की 15 सदस्यीय स्क्वॉड में एक से एक स्टार खिलाड़ी भरे पड़े हैं। तो आइए एक नजर डालते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम कैसी है।
Champions Trophy 2025 का खिताब जीत सकती है टीम इंडिया
बता दें कि टीम इंडिया का बीते 2 चैंपियंस ट्रॉफी से काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2013 (Champions Trophy 2013) में इंग्लैंड को हराकर अपनी दूसरी ट्रॉफी जीती थी। वहीं 2017 के फाइनल तक गई थी। ऐसे में उम्मीद है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का ख़िताब भी जीत सकती है। मालूम हो कि इस चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है और इसके लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम सामने आ गई है। हालांकि अभी यह आधिकारिक टीम नहीं है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम आई सामने
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम का चयन कर लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा ही संभालते दिखाई देंगे। इसके साथ ही साथ मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार खिलाड़ी भी टीम में शामिल हैं। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान नहीं हो जाता कुछ नहीं कहा जा सकता। ज्ञात हो कि टीम ऐलान की अंतिम तिथि 12 जनवरी तय की गई है।
THE LIKELY SQUAD OF TEAM INDIA IN CHAMPIONS TROPHY: [News18]
Rohit (C), Kohli, Gill, Jaiswal, Shreyas, Rahul, Rishabh, Hardik, Jadeja, Axar, Kuldeep, Bumrah, Siraj, Shami & Arshdeep. pic.twitter.com/WAhUu0YTSd
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 7, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम (संभावित)
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ इसी तरह की टीम का ऐलान किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के सिर गिरा मुसीबतों का पहाड़, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हुआ उनका सबसे अच्छा बल्लेबाज