These 15 Indian players will catch the flight to Dhaka! Bangladesh will play 3 T20 matches there

(भारतीय खिलाड़ी): टीम इंडिया को इस साल बांग्लादेश का दौरा करना है. इस दौरे में टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ व्हाइट बॉल फॉर्मेट के मैच खेलने हैं. इस दौरे में टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलने है. ये सीरीज अगस्त 2025 में खेली जाएगी। जिसके लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान जल्द किया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज में किन भारतीय खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है और किन खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है.

भारतीय खिलाड़ी गिल की हो सकती है वापसी

ढाका की फ्लाइट पकड़ेंगे ये 15 भारतीय खिलाड़ी! वहां खेलेंगे बांग्लादेश से 3 टी20 मैच 1

इस सीरीज में शुभमन गिल की टीम में वापसी हो सकती है. गिल को टी20 क्रिकेट से आराम दिया गया था. उन्हें घरेलू क्रिकेट सीजन और बॉर्डर गावस्कर को देखते हुए टी20 क्रिकेट से आराम दिया गया था, लेकिन अब ये सीरीज खत्म हो चुकी है इसलिए उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. गिल इस समय टीम इंडिया के वाइट बॉल फॉर्मेट में टीम इंडिया के उपकप्तान है.

मयंक यादव कर सकते हैं बांग्लादेश के खिलाफ कमबैक

वहीँ इस सीरीज में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मयंक यादव की भी वापसी हो सकती है. मयंक ने टी20 फॉर्मेट में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार डेब्यू किया था. मयंक ने अपनी रफ़्तार से बांग्लादेशी बल्लेबाजों को डरा डरकर आउट किया था. लेकिन उसके बाद वो चोटिल हो गए थे लेकिन इस सीरीज में वो फिर से वापसी कर सकते है. मयंक का खौफ अभी भी बांग्लादेशी बल्लेबाजों में कायम है.

वहीँ बांग्लादेश के खिलाफ शिवम दुबे की भी वापसी हो सकती है. दुबे श्रीलंका के खिलाफ पिछले साल हुई वनडे सीरीज के बाद चोटिल हो गए थे और उन्होंने अभी घरेलू क्रिकेट में वापसी की है जहाँ पर उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से मुंबई को कई मैच जिताने में मदद की थी. उन्होंने अपनी गेंदबाजी में भी सुधार किया है जिसकी वजह से अब उनकी इस सीरीज में वापसी संभव हो सकती है.

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित टीम-

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, नितीश रेड्डी, रियान पराग, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, मयंक यादव.

Disclaimer: ये लेखक की निजी राय है कि बांग्लादेश टी20 सीरीज में भारत की 15 सदस्यीय टीम ऐसी हो सकती है, हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का अधिकारिक ऐलान होना बाकी है.

Also Read: विजय हजारे टूर्नामेंट से भारत को मिल गया अगला विराट कोहली, अगले 10 सालों तक पूरे वर्ल्ड में करेगा राज