Champions Trophy 2025: साल 2025 में ICC के द्वारा पाकिस्तान और यूएई में 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन किया जाएगा. साल 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) की बात करें तो भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपने सभी मुकाबले दुबई के मैदान पर खेलेगी.
दुबई के मैदान पर होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के मुकाबलो को लेकर अब सेलेक्शन कमेटी जल्द ही 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड चयन कर सकती है. रिपोर्ट्स यह है कि सेलेक्शन कमेटी अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए नितीश रेड्डी, रियान पराग (Riyan Parag) और रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को मेगा टूर्नामेंट में मौका दे सकती है.
चैंपियंस ट्रॉफी में इन टीमों से होंगे भारतीय टीम के मुकाबले
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले से करेगी. बांग्लादेश के बाद भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान (IND VS PAK) से खेलेगी. वहीं टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में टीम अपना आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 02 मार्च को खेलेगी.
रेड्डी, पराग और रवि बिश्नोई जैसे युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को लेकर खबर आ रही है कि सेलेक्शन कमेटी इस मेगा टूर्नामेंट के संभावित स्क्वॉड में नितीश रेड्डी, रियान पराग (Riyan Parag) और युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को मौका दे सकती है. इन खिलाड़ियो को टीम स्क्वॉड के बैलेंस और दिग्गज खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम स्क्वॉड में मौका मिल सकता है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वॉड
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन, रियान पराग, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और अर्शदीप सिंह