England

England: टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से हार का सामना किया है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया (Team India) को अपनी अगली सीरीज 22 जनवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान पर खेलनी है.

जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) को कप्तानी की जिम्मेदारी प्रदान करते हुए 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन कर सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 22 जनवरी से शुरू होने वाले टी20 सीरीज में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में खेलने वाले कई खिलाड़ी रेस्ट करते हुए नजर आएंगे.

सूर्यकुमार यादव को मिल सकती है टी20 सीरीज में कप्तानी

England

22 जनवरी से इंग्लैंड (England) की टीम को भारत के खिलाफ 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी अजीत अगरकर की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन कर सकती है. रिपोर्ट्स आ रही है कि सेलेक्शन कमेटी इंग्लैंड (England) टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी का जिम्मा सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) को प्रदान कर सकती है.

बॉर्डर गावस्कर में खेलने वाले खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा मौका

रिपोर्ट्स की मानें तो सेलेक्शन कमेटी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में भारतीय टीम के लिए खेलने वाले कई टी20 स्टार खिलाड़ियों को इस सीरीज के दौरान रेस्ट प्रदान कर सकते है. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और नितीश रेड्डी (Nitish Reddy) जैसे खिलाड़ी टीम इंडिया के स्क्वॉड का हिस्सा नहीं होंगे.

इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वॉड

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्थी, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, रासिख सलाम, खलील अहमद और जितेश शर्मा

यह भी पढ़े: रोहित-विराट को छोड़िये, संन्यास ले चुका ये भारतीय खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड से भी ज्यादा करता कमाई, छापता 880 करोड़