Australia

Australia: ऑस्ट्रेलिया और इंडिया (AUS VS IND) के बीच में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के संस्करण में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में करारी शिकस्त हासिल करने के बाद भारतीय टीम इसी वर्ष ऑस्ट्रेलिया का दौरा एक बार और करेगी और इस मौके पर टीम इंडिया (Team India) वाइट बॉल फॉर्मेट में 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स आ रही है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज में सेलेक्शन कमेटी टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा को चुन सकती है वहीं उप- कप्तानी की जिम्मेदारी सेलेक्शन कमेटी जसप्रीत बुमराह को प्रदान कर सकती है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर के महीने में खेलेगी 3 वनडे मैचों की सीरीज

Australia

ऑस्ट्रेलिया और इंडिया (AUS VS IND) के बीच में होने वाले वनडे सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी जल्द ही अजीत अगरकर की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन कर सकती है. रिपोर्ट्स यह है कि अगर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में शानदार प्रदर्शन करती है तो BCCI वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ही बनी रहेगी. वहीं टीम इंडिया की उप- कप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को मिल सकती है.

वनडे टीम में इन खिलाड़ियों की हो सकती है एंट्री

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि सेलेक्शन कमेटी वनडे फॉर्मेट की टीम में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को मिल सकता है. वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया (Team India) के वनडे फॉर्मेट के स्क्वॉड में रियान पराग, तिलक वर्मा और वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है. वहीं तेज गेंदबाज के तौर पर सेलेक्शन कमेटी आकाश दीप को मौका दे सकते है.

ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, विराट कोहली, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार

यह भी पढ़े: 3 खिलाड़ी, जिन्हें सिर्फ और सिर्फ गंभीर की सिफारिश के चलते चैंपियंस ट्रॉफी टीम में मिलेगी जगह