Champions Trophy: सेलेक्शन कमेटी ने हाल ही में अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई में इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन किया है. ऐसे में रिपोर्ट्स है कि अब सेलेक्शन कमेटी जल्द ही आने वाले दिनों में इंग्लैंड वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन कर सकती है.
रिपोर्ट्स यह है कि इंग्लैंड वनडे (ODI) और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए चुने जाने वाले टीम स्क्वॉड में बोर्ड चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के एक भी खिलाड़ी को मौका नहीं देगी वहीं मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से आईपीएल (IPL) क्रिकेट में खेलने वाले 2 खिलाड़ियों को चुना जा सकता है.
रोहित शर्मा की कप्तानी में इंग्लैंड ODI और चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में 5 मैचों की टी20 सीरीज के बाद 6 से 12 फरवरी के बीच में 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी जल्द ही 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन कर सकती है. रिपोर्ट्स यह है कि बोर्ड कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में ही जल्द ही 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन कर सकती है.
MI के 2 तो CSK के एक भी खिलाड़ी को नहीं मिलेगा मौका
संभावित तौर पर इंग्लैंड वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए चुने जाने वाले 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड को देखें तो बोर्ड मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से आईपीएल (IPL) क्रिकेट खेलने वाले हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा को मौका देगी. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलने वाले स्टार खिलाड़ी रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़ या शिवम दुबे (Shivam Dube) को इंग्लैंड वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में मौका मिलना कठिन ही नजर आ रहा है.
इंग्लैंड वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए संभावित 15 सदस्यीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, वाशिंटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्थी, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह
डिस्क्लेमर: इंडिया और इंग्लैंड के बीच में होने वाले वनडे सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी जल्द ही 15 सदस्यीय स्क्वॉड चुन सकती है. रिपोर्ट्स यह आ रही है कि बोर्ड जल्द ही 18 या 19 जनवरी तक इंग्लैंड वनडे के साथ- साथ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुन सकती है.
यह भी पढ़े: विजय हजारे में तूफानी प्रदर्शन कर रहे इन 2 खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी में मौका दे सकते कोच गंभीर