Team India: टीम इंडिया और अफ़ग़ानिस्तान (IND VS AFG) की टीम ने अब तक आपस में मात्र एक सीरीज खेली है. अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ हुए एकमात्र टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने 3-0 से जीत अर्जित की थी.
इसी बीच दोनों ही देशों की क्रिकेट बोर्ड ने अब टी20 के बजाए वनडे क्रिकेट में 3 मैचों की सीरीज खेलने का फैसला किया है. जिसको लेकर रिपोर्ट्स आ रही है कि सेलेक्शन कमेटी उस वनडे सीरीज के लिए एक नए 15 सदस्यीय स्क्वॉड का चयन कर सकती है. जिसमें अर्जुन तेंदुलकर और मुशीर खान (Musheer Khan) को डेब्यू का मौका मिल सकता है.
अफ़ग़ानिस्तान वनडे सीरीज के लिए यह समय किया गया है निर्धारित
टीम इंडिया (Team India) के फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) को देखें तो उसमें टीम इंडिया को अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ आईपीएल 2026 के सीजन समाप्त होने के बाद एक टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. वनडे सीरीज में होने वाली उस सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी जल्द ही 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन कर सकती है.
अर्जुन तेंदुलकर और मुशीर खान को मिल सकता है डेब्यू का मौका
सेलेक्शन कमेटी के गुप्त सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के बाद सेलेक्शन कमेटी अफनिस्तान के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) और सरफ़राज़ खान के छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
अफ़ग़ानिस्तान वनडे सीरीज के लिए संभावित 15 सदस्यीय स्क्वॉड
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रियान पराग, सूर्यकुमार यादव, मुशीर खान, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्जुन तेंदुलकर, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मयंक यादव और विजय कुमार वयस्क
नोट: अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ साल 2026 में होने वाली वनडे सीरीज के लिए अब तक आधिकारिक तौर पर टीम स्क्वॉड का चयन नहीं हुआ है. ऐसे में रिपोर्ट में हमने जिस टीम स्क्वॉड का चयन किया है वो एक संभावित स्क्वॉड ही है.