Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में चुने जा सकते हैं ये 15 पाकिस्तानी खिलाड़ी, बाबर आजम से लेकर शाहीन अफरीदी तक का नाम शामिल

These 15 Pakistani players can be selected in Champions Trophy 2025, names include Babar Azam to Shaheen Afridi

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के 9वें संस्करण यानी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) की मेजबानी में होने जा रहा है। ऐसे में पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) इस टूर्नामेंट को अपने नाम करने की पूरी कोशिश करते दिखाई देने वाली है।

वैसे भी पाकिस्तान टीम चैंपियंस ट्रॉफी की डिफेंडिंग चैंपियन है। तो आइए जानने की कोशिश करते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में पाकिस्तान के किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

Champions Trophy 2025 का जीतने की कोशिश करेगी पाक टीम

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के अंतिम संस्करण में यानी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 (Champions Trophy 2017) में पाकिस्तान टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। इसके बाद से ही पाकिस्तान टीम कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत सकी है। ऐसे में वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की ट्रॉफी को हर हाल में अपने नाम करने की कोशिश करते दिखाई देने वाली है।

इस चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान टीम को लीड करने की जिम्मेदारी मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) संभाल सकते हैं और उनकी अगुवाई में बाबर आज़म (Babar Azam) और शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) जैसे बड़े खिलाड़ी भी खेलते दिखाई दे सकते हैं।

मोहम्मद रिजवान कर सकते हैं कप्तानी

mohammad rizwan

दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद रिजवान को वाइट बॉल कप्तान नियुक्त किया है और उनकी कप्तानी में पाकिस्तान टीम काफी लम्बे अरसे के बाद ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर कोई वनडे सीरीज हराकर आ रही है। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में कप्तानी की जिम्मेदारी उन्हें ही सौंपी जा सकती है और उनकी लीडरशिप में कई अन्य स्टार खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं। हालांकि देखने वाली बात होगी कि पाकिस्तान बोर्ड किन-किन खिलाड़ियों को टीम में जगह देगी।

कुछ ऐसी हो सकती है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तानी टीम

मुहम्मद रिजवान, बाबर आजम, सैम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, सऊद शकील, हारिस रऊफ, मुहम्मद वसीम जूनियर, आगा सलमान, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, ओसामा मीर और अबरार अहमद।

यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,4,4,4,4….. पाकिस्तान क्रिकेट का एकमात्र खिलाड़ी, जिसने लाल बॉल से ठोका चौराह शतक, खेल डाली 443 रन की ऐतिहासिक पारी

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!