वर्ल्डकप 2027 (World Cup 2027) की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया के पास है और इस टूर्नामेंट के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, अभी तक आईसीसी के द्वारा इस टूर्नामेंट के लिए शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है। सभी समर्थक यह कह रहे हैं कि, अफ्रीकी महाद्वीप में आयोजित किया जाने वाला यह टूर्नामेंट कई बड़े रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर सकता है।
वर्ल्डकप 2027 (World Cup 2027) के हवाले से यह खबर आई है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा खिलाड़ियों को भी शॉर्टलिस्ट किया जा रहा है। टूर्नामेंट के शुरू होने के पहले इन्हीं खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया जाएगा। इस टीम में मैनेजमेंट के द्वारा कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।
World Cup 2027 में कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा!

बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी के द्वारा वर्ल्डकप 2027 (World Cup 2027) के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा को सौंपी जाएगी। रोहित शर्मा को साल 2021 में ओडीआई का कप्तान नियुक्त किया गया था और बतौर कप्तान इन्होंने भारतीय टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है।
कहा जा रहा है कि, वर्ल्डकप 2027 (World Cup 2027) रोहित के ओडीआई करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा और इस टूर्नामेंट के बाद ये संन्यास का ऐलान करते हुए दिखाई दे सकते हैं। सभी समर्थक यह कह रहे हैं कि, इस टूर्नामेंट को जीतकर रोहित अपने करियर का अंत शानदार तरीके से कर सकते हैं।
इन खतरनाक खिलाड़ियों को मिलेगा World Cup 2027 की टीम में मौका
वर्ल्डकप 2027 (World Cup 2027) के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड में स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और रोहित शर्मा को मौका दिया जाएगा।
वहीं विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल और ऋषभ पंत के नाम के ऊपर विचार किया जाएगा। जबकि ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया जा सकता है। इसके साथ ही स्पेशलिस्ट गेंदबाज के तौर पर कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को मौका दिया जाएगा। चूंकि ये टूर्नामेंट विदेशी धरती में खेला जाएगा और ऐसे में भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा कुछ खिलाड़ियों को बैकअप के तौर पर भी चुना जाएगा।
ODI World Cup 2027 के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।
डिस्क्लेमर – अभी तक बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा वर्ल्डकप 2027 (World Cup 2027) के लिए स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है। इस लेख को सिर्फ इंटरनेट की वायरल खबरों के आधार पर तैयार किया गया है।
इसे भी पढ़ें – 1 तारीख से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, टेस्ट वाले सिर्फ 4 खिलाड़ियों को मौका